Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Harley-Davidson छोटे इंजन के साथ कल करेगी डेब्यू, हो सकती है कंपनी की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल

Harley-Davidson Upcoming Bikes Debut डेब्यू से पहले इन दोनों मोटरसाइकिल्स की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक ये बाइक्स मस्कुलर बॉडीवर्क चौड़े हैंडलबार्स एलईडी हेडलाइट्स और सिंगल-पीस सीट से लैस हैं। (प्रतिकात्मक तस्वीर)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Thu, 09 Mar 2023 01:59 PM (IST)
Hero Image
Harley की सबसे सस्ती बाइक कल होगी अनविल

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Harley-Davidson ने आखिरकार अपनी बहुप्रतीक्षित एंट्री-लेवल मोटरसाइकिलों की कल पेश करने के लिए तैयार है। कयास लगाया जा रहा है कि लॉन्च होने के बाद यह कंपनी की सबसे किफायती बाइक्स में से एक होगी। अमेरिकी ब्रांड 10 मार्च, 2023 को दो मोटरसाइकिलों को अनविल करेगा, जिसमें X350 और X500 मॉडल्स शामिल हैं।

हार्ले-डेविडसन X350 और X500 इंजन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हार्ले-डेविडसन X350 और X500 का अनावरण करेगी, जो दोनों मौजूदा बेनेली मॉडल के साथ अपने प्लेटफॉर्म शेयर करेगी। चीन की कियानजियांग मोटर्स के साथ हार्ले-डेविडसन के टाई-अप के बाद X350 मोटरसाइकिल बेनेली 302S के साथ अपना प्लेटफॉर्म साझा करेगी, जबकि X500 लियोनसिनो 500 बाइक पर बेस्ड हो सकती है।

Harley-Davidson X350 में 353cc का ट्विन-सिलेंडर इंजन होगा, जो 36 बीएचपी की हॉर्स पॉवर जेनरेट करेगी, जबकि X500 में 500cc का इंजन होगा, जो 47 बीएचपी की हॉर्स पॉवर जेनरेट कर सकती है। दोनों मोटरसाइकिलों के फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक, दोनों साइड डिस्क ब्रेक और चारों तरफ एलईडी लाइटिंग दी जा सकती है।

डेब्यू से पहले इन दोनों मोटरसाइकिल्स की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक ये बाइक्स मस्कुलर बॉडीवर्क, चौड़े हैंडलबार्स, एलईडी हेडलाइट्स और सिंगल-पीस सीट से लैस हैं।

लॉन्च के बाद इन बाइक्स से होगा कड़ा मुकाबला

Harley-Davidson X350 Royal Enfield Meteor 350 और Honda H'ness CB350 को टक्कर देगी, जबकि Harley-Davidson X500 मोटरसाइकिल Benelli 502C और Royal Enfield Super Meteor 650 को टक्कर देगी।