Move to Jagran APP

Harley-Davidson की इस बाइक पर मिल रही 5 लाख रुपये तक की छूट, 1250 सीसी इंजन से है लैस

हार्ले ने अपनी पैन अमेरिका 1250 बाइक को कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश किया है। इसमें 6.8 इंच का कलर टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है जिसमें इनेबल्ड ब्लूटूथ सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा एक यूएसबी सी -टाइप आउटलेट प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टेबल सस्पेंशन सेटअप सेंटर स्टैंड हीट ग्रिप्स टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम स्टीयरिंग डेम्पर और एक इंडस्ट्री फर्स्ट एडेपटिव राइड हाइट का विकल्प दिया गया है।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 23 Oct 2023 05:12 PM (IST)
Hero Image
Harley-Davidson bikes offered with up to Rs 5 lakh discount
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी Harley-Davidson की नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं? हार्ले-डेविडसन चुनिंदा बाइक्स पर 5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। यह छूट पैन अमेरिका 1250 स्पेशल, स्पोर्टस्टर एस और नाइटस्टर के 2022 संस्करणों पर लागू है।

कितने की है ये बाइक

पैन अमेरिका 1250 की कीमत अब 4.90 लाख रुपये की छूट के बाद 16.09 लाख रुपये है। पहले प्रीमियम ADV की कीमत 20.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी।

कितना दमदार है इसका इंजन?

पैन अमेरिका 1250 1,252cc ट्विन-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो 151 BHP और 128 Nm बनाता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ये बाइक किसी भी तरह की सड़क पर चल सकता है। इसका पावरफुल इंजन एक अलग ही राइडिंग एक्सपीरिएंस देता है। 

कई फीचर्स से लैस है पैन अमेरिका बाइक

हार्ले ने अपनी पैन अमेरिका 1250 बाइक को कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश किया है। इसमें 6.8 इंच का कलर टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है जिसमें इनेबल्ड ब्लूटूथ सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, एक यूएसबी सी -टाइप आउटलेट, प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टेबल सस्पेंशन सेटअप, सेंटर स्टैंड, हीट ग्रिप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्टीयरिंग डेम्पर और एक इंडस्ट्री फर्स्ट एडेपटिव राइड हाइट का विकल्प दिया गया है।

मिलेंगे 5 राइडिंग मोड्स

Harley davidson Pan America 125 ADV के स्टैंडर्ड ट्रिम में पांच राइडिंग मोड मिलते हैं। जिसमें Road, Sport, Rain, Off-Road और Off-Road Plus शामिल है। जिन्हें राइडर अपनी पसंद के अनुसार सेट कर सकता है। इसके अलावा इसके स्पेशल ट्रिम में दो अन्य मोड का भी प्रयोग किया जा सकता है। जो कस्टमाइजेबल हैं। इससे बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरिएंस का आप अनुभव करेंगे।