Move to Jagran APP

Harley-Davidson को इस बाइक के लिए मिला BS-VI सर्टिफिकेट, बनेगी सिर्फ 300 यूनिट्स

Harley-Davidson ने भारत में अपनी Street 750 को BS-VI इंजन से लैस कर दिया है

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Wed, 28 Aug 2019 05:45 PM (IST)
Hero Image
Harley-Davidson को इस बाइक के लिए मिला BS-VI सर्टिफिकेट, बनेगी सिर्फ 300 यूनिट्स
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अमेरिका की बाइक निर्माता कंपनी Harley-Davidson ने भारत में अपनी Street 750 को BS-VI इंजन से लैस कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को भारत में 10 साल पूरे होने की खुशी में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 5.47 लाख रुपये है। सबसे खास बात यह है कि कंपनी इसकी सिर्फ 300 यूनिट्स ही बनाएगी, क्योंकि यह लिमिटेड एडिशन बाइक है और इसमें नए पेंट ग्राफिक्स दिए हैं।

इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 749 सीसी का लिक्विड कूल्ड, वी ट्विन इंजन दिया गया है जो कि 3750 आरपीएम पर 60 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। दमदार इंजन वाली ये बाइक काफी शानदार और हाइटेक फीचर्स से लैस है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इस बाइक में 2 पिस्टन फ्लोटिड फ्रंट और रियर में ब्रेक दिए गए हैं। व्हील की बात की जाए तो इस बाइक में फ्रंट और रियर में ब्लैक 7 स्पोक कास्ट एल्यूमिनियम विद मशीन्ड रिम हाइलाइट्स व्हील दिए गए हैं। साइज की बात की जाए तो इस बाइक की लंबाई 2215 एमएम, व्हीलबेस 1520 एमएम, ग्राउंड क्लीयरेंस 145 एमएम, सीट हाइट 120 एमएम, कर्ब वेट 223 किलो है। अगर फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इस बाइक में 13.1 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

ये भी पढ़ें:

MV Agusta Turismo Veloce 800 कल होगी लॉन्च, जानें खास बातें

Revolt RV400 और RV300 इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, मात्र 2999 रुपये प्रति माह में हो जाएगी आपकी