Move to Jagran APP

Harley-Davidson X 440 और Triumph Speed 400 में किसे खरीदना फायदे का सौदा? आपके लिए कौन बेहतर

हार्ले-डेविडसन ने एक्स 440 को विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए लॉन्च किया जिसे हीरो मोटोकॉर्प के सहयोग से बनाया गया है। वहीं ट्रायम्फ ने भी अपनी नई बेबी बाइक स्पीड 400 को भारत में लॉन्च कर दिया है जिसे बजाज के सहयोग से बड़े पैमाने पर निर्मित और विकसित किया गया है। आइए जानते हैं कि इन दोनो में कौन ज्यादा बेहतर है।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 05 Jul 2023 05:53 PM (IST)
Hero Image
Harley Davidson X 440 vs Triumph Speed 400 which one is a better option for you
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में दोपहिया वाहन बाजार लगातार बड़ा स्वरूप लेता जा रहा है। ऐसे में दुनिया भर की टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां घरेलू बाजार में अपनी रुचि दिखा रही हैं। हाल ही में Triumph और Harley-Devidson ने अपनी अलग-अलग प्रीमियम बाइक्स को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है।

इनमें Harley-Davidson X 440 और Triumph Speed 400 शामिल है। अगर आप इन दोनो में किसी एक को चुनने की दुविधा में हैं, तो हम अपने इस लेख में आपका कन्फ्यूजन दूर करने की कोशिश करेंगे।

दोनों ने ली भारतीय कंपनियों की मदद

हार्ले-डेविडसन ने एक्स 440 को विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए लॉन्च किया, जिसे हीरो मोटोकॉर्प के सहयोग से बनाया गया है। वहीं, ट्रायम्फ ने भी अपनी नई बेबी बाइक स्पीड 400 को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसे बजाज के सहयोग से बड़े पैमाने पर निर्मित और विकसित किया गया है। इन दोनो ही बाइक्स को देश की कंपनियों द्वारा ही बेचा जाएगा।

Harley-Davidson X 440 और Triumph Speed 400 का इंजन

हार्ले-डेविडसन 440 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड, 2-वाल्व सेट-अप इंजन द्वारा संचालित है। वहीं, ट्रायम्फ स्पीड 400 में लिक्विड-कूल्ड, 398.15 सीसी DOHC सिंगल-सिलेंडर 4-वाल्व सेट-अप इंजन मिलता है। बड़ी क्षमता वाले इंजन के बावजूद, X 440 27bhp की शक्ति और 38Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, ट्रायम्फ स्पीड 400 का पॉवरट्रेन 39.5bhp की शक्ति और 37.5Nm का टॉर्क पैदा करता है। हालांकि, दोनो इंजन में 6-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है।

Harley-Davidson X 440 और Triumph Speed 400 का क्लस्टर, एग्जॉस्ट और सस्पेंशन

एक्स 440 और स्पीड 400 दोनों में सिंगल-साइड एग्जॉस्ट मिलता है, लेकिन Speed 400 को अपस्वेप्ट डिजाइन और वैकल्पिक डबल-बैरल एग्जॉस्ट डिजाइन मिलता है। जहां टॉप-स्पेक एक्स 440 एस वेरिएंट में टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, वहीं ट्रायम्फ स्पीड 400 में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। X 440 में पीछे की तरफ ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलता है, जबकि स्पीड 400 में मोनो-शॉक सस्पेंशन मिलता है।

Harley-Davidson X 440 और Triumph Speed 400 की कीमत और वेरिएंट

हार्ले-डेविडसन एक्स 440 तीन वेरिएंट- डेनिम, विविड और एस में उपलब्ध होगी। ट्रायम्फ स्पीड 400 को तीन कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। भारत में एक्स 440 की कीमत 2.29 लाख रुपये से शुरू होती है और ये 2.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। वहीं, ट्रायम्फ स्पीड 400 भी पहले 10 हजार ग्राहकों को 2.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध होगी, बाद में इसे 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का कर दिया जाएगा।