Harley-Davidson X440 पर मिल रही 15 हजार रुपये की छूट, सीमित समय तक ही रहेगा ये ऑफर
Harley-Davidson X440 विविड की कीमत 2.60 लाख रुपये है लेकिन अब यह सीमित अवधि के लिए 2.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध होगी। X440 को पावर देने के लिए 440 cc एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो 27 bhp और 38 Nm का पीक टॉर्क देता है। इसमें 3.5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ट्यूबलेस टायर के साथ एलॉय व्हील भी हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Harley-Davidson ने बीते दिनों Hero MotoCorp के साथ मिलकर X440 को पेश किया था। कंपनी अपनी इस पेशकश पर 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। हार्ले-डेविडसन 15 अगस्त, 2024 तक इसके विविड वेरिएंट पर छूट दे रही है।
RE Guerrilla 450 को मिलेगी टक्कर
Harley-Davidson X440 विविड की कीमत 2.60 लाख रुपये है, लेकिन अब यह सीमित अवधि के लिए 2.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध होगी। विविड ट्रिम मिड-वेरिएंट है और इसमें मेटैलिक थिक रेड और मेटालिक डार्क सिल्वर पेंट स्कीम है। यह छूट ठीक उसी समय आई है, जब रॉयल एनफील्ड ने गुरिल्ला 450 को सेगमेंट में चुनौती देने के लिए उतारा है।
यह भी पढ़ें- Upcoming SUVs: अगस्त 2024 में एंट्री मारेंगी 3 बेहतरीन एसयूवी, Mahindra से Citroen तक लिस्ट में शामिल
इंजन और स्पेसिफिकेशन
X440 को पावर देने के लिए 440 cc, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो 27 bhp और 38 Nm का पीक टॉर्क देता है, इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक को ट्रेलिस फ्रेम द्वारा अंडरपिन किया गया है और इसे 18-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर एलॉय व्हील दिए गए हैं। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए इसे फ्रंट में KYB USD फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। ब्रेकिंग परफॉर्मेंस डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक से आती है।