Move to Jagran APP

क्या कीमत के साथ नए 2022 Maruti Suzuki S-Presso के फीचर्स में भी हुई है बढ़ोतरी? देखें स्पेसिफिकेशन डिटेल्स

2022 Maruti Suzuki S-Presso को कई शानदार अपडेट्स के साथ पेश किया गया है। नई एस-प्रेसो में K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है और यह मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लाई गई है। हालांकि अब एस-प्रेसो बेस वेरिएंट के लिए आपको ज्यादा कीमत देने होंगे।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Tue, 19 Jul 2022 08:17 AM (IST)
Hero Image
2022 Maruti Suzuki S-Presso का नया बेस वेरिएंट हुआ लॉन्च
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बीते शाम 2022 Maruti Suzuki S-Presso के नए बेस वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया। चार वेरिएंट्स के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले इस मॉडल को पहले से मौजूद एस-प्रेसो बेस वेरिएंट से 40,000 रुपये अधिक कीमत पर लाया गया है। तो चलिए जानते हैं कि कीमत के साथ एस-प्रेसो के इस नए मॉडल को और क्या अपडेट्स प्राप्त हुए हैं।

1. S-Presso में है K-सीरीज पेट्रोल इंजन

सबसे पहले अपडेट के रूप में S-Presso को अगली पीढ़ी का K-सीरीज वाला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 66bhp की पावर और 89Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे पांच-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमैटिक यूनिट के साथ जोड़ा गया है।

2. S-Presso में शामिल हुआ है स्टार्ट/स्टॉप तकनीक

नए एस-प्रेसो में आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक को शामिल किया गया है। इस तरह कार निर्माता ऑटोमैटिक वेरिएंट्स- Vxi(O) और Vxi प्लस (O)के लिए 25.30 किलोमीटर प्रति लीटर और मैन्युअल वेरिएंट- स्टैंडर्ड और Lxi MT के लिए 24.76 किलोमीटर प्रति लीटर तक की बढ़ी हुई ईंधन दक्षता का दावा करता है।

3. सेफ्टी के लिए S-Presso में हैं कई फीचर्स

  • 2022 मारुति एस-प्रेसो में ड्राइवर और यात्री सुरक्षा के लिए कई सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में आपको हिल होल्ड असिस्ट के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम (आउटसाइड रियर-व्यू मिरर) मिलते हैं।
  • वहीं, सभी ऑटो गियर शिफ्ट (ASG) वाले वेरिएंट्स में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर फ्रंट सीटबेल्ट के साथ फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, सभी वेरिएंट में रिवर्स पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड और एजीएस वेरिएंट में हिल होल्ड असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) भी मिलता है।

4. S-Presso की कीमत

मारुति सुजुकी के बेस वेरिएंट्स के लिए अब आपको 40,000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। इसके सारे वेरिएंट्स की कीमत नीचे दी गई है।

  • S-Presso स्टैंडर्ड MT- 4.25 लाख रुपये
  • S-Presso LXi MT– 4.95 लाख रुपये
  • S-Presso VXi MT– 5.15 लाख रुपये
  • S-Presso VXi+ MT– 5.49 लाख रुपये
  • S-Presso VXi (O) AGS– 5.65 लाख रुपये
  • S-Presso VXi+ (O) AGS– 5.99 लाख रुपये