Bullet से चलने वाला Kabir Singh कौन सी कारों को करता है पसंद?
Kabir Singh (कबीर सिंह) यानी Shahid Kapoor (शाहिद कपूर) को कौन सी कारें पसंद हैं डालते हैं एक नजर
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Sat, 06 Jul 2019 03:59 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kabir Singh (कबीर सिंह) को लेकर भले ही लोगों की राय बटी हों, लेकिन इसकी कमाई पर कोई भी असर नहीं पड़ रहा। Shahid Kapoor (शाहिद कपूर) ने इस फिल्म में शानदार अभिनय किया है, जिसके कारण Kabir Singh लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है। ऐसे में आज हम आपको इस फिल्म की नहीं बल्कि Kabir Singh (कबीर सिंह) यानी Shahid Kapoor (शाहिद कपूर) की पसंदीदा कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत और खासियत को सुन कर आप भी हैरान हो जाएगें। तो डालते हैं एक नजर,
Maruti Suzuki Ritz की वाटर रेजिस्टेंट कार बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
Mercedes-Benz S-Class
शाहिद कपूर ने हाल ही में Mercedes-Benz S-Class को खरीदा है। यह एक पेट्रोल बेस वैरिएंट है, जिसे S400 नाम से भी पहचाना जाता है। हालांकि, इसका लुक S-Class से बहुत कम ही मिलता है। शाहिद के पास मौजूद मॉडल में AMG बॉडी किट लगा है, जो इसे काफी आक्रामक लुक देता है। इसमें पावर के लिए 3.0-लीटर V6 इंजन दिया गया है, जो 329 Bhp की मैक्सिमम पावर और 480 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Mercedes-Benz S-Class की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.3 करोड़ रुपये है।
Porsche Cayenne GTS
शाहिद कपूर को कई मौकों पर Porsche Cayenne GTS में देखा गया है। जर्मन कंपनी बेस्ट सेलिंग SUV की यह एक हाई परफॉर्मेंस वेरिएंट है। Cayenne GTS में पावर के लिए 3.6-लीटर V6 ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 434 Bhp की मैक्सिमम पावर और 600 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Porsche Cayenne GTS केवल 5.1 सेकेंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसमें 260 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।
Mahindra XUV500 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करेंMercedes Benz GL-Class SUV
शाहिद ज्यादातर Mercedes Benz GL-Class में सवारी करते हैं। यह एक 7-सीटर, जिसमें कई लग्जरी फीचर्स मिलते हैं। शाहिद के पास इसका GL 350 CDI वेरिएंट है, जिसमें 3-लीटर V6 टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 258 Bhp की मैक्सिमम पावर और 620 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। Mercedes Benz की यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में से एक है। इसकी कीमत 77.5 लाख रुपये है।
Pic-VoomplaJaguar XKR-S Jaguar XKR-S एक स्पोर्ट्स कूपे है, जिसमें चार लोगों के बैठने की जगह मिलती है। शाहिद कपूर के पास रेड कलर की Jaguar XKR-S है। इसमें 5-लीटर का V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 542 Bhp की मैक्सिमम पावर और 680 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। यह कार केवल 4.4 सेकेंड्स में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसमें 300 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी गई है।यह भी पढें:सड़क हादसों में इस गलती से होती है सबसे ज्यादा मौत, ये हैं 5 बड़े कारण10 गुना ज्यादा कटेगा चालान, कार मालिक के खिलाफ होगा केस- क्या है Modi 2.0 का प्लान?ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा 5 गुना चालान, बिना Helmet और Seat Belt लगेगा इतना जुर्मानाट्रैफिक पुलिस पेड़ या खंबे के पीछे छिप कर क्यों काटती है चालान? ये है कारण