Move to Jagran APP

दुनिया की सबसे महंगी कारों में शुमार Rolls-Royce Boat Tail पर आया इस कपल का दिल, चार साल के लंबे समय में तैयार की गई सिर्फ 3 यूनिट

यहां दिलचस्प बात यह है कि दुनिया भर में इस कार के सिर्फ तीन मालिक होंगे। इंटरवेब पर इस तरह की अफवाह हैं कि मनोरंजन उद्योग के पावर कपल - बेयॉन्से और जे-जेड- बोट टेल के पहले मालिक हैं।

By BhavanaEdited By: Updated: Wed, 02 Jun 2021 09:25 AM (IST)
Hero Image
इस कार की कंपनी ने कुल 3 इकाइयॉं तैयार की हैं।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। World's Most Expensive Car First Owner : दुनिया की सबसे महंगी कारों में अपना नाम शामिल करते हुए Rolls-Royce ने हाल ही में अपनी Boat Tail से पर्दा उठाया है। इस कार को खासतौर पर कंपनी के विशेष कोचबिल्डिंग डिवीजन द्वारा बनाया गया है, जिसे बनाने में पूरे 4 साल का समय लगा। ध्यान दें, कि इस कार की कंपनी ने कुल 3 इकाइयॉं तैयार की हैं। Rolls-Royce Boat Tail की पहली यूनिट के लिए कीमत 28 मिलियन डॉलर यानी लगभग 205 करोड़ रुपये तय की गई है।

Rolls-Royce Boat Tail, the most expensive car in the world, breaks cover

अब यहां दिलचस्प बात यह है, कि दुनिया भर में इस कार के सिर्फ तीन मालिक होंगे। फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस सेडान के पहले मालिकों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इंटरवेब पर इस तरह की अफवाह हैं, कि मनोरंजन उद्योग के पावर कपल - बेयॉन्से और जे-जेड- बोट टेल के पहले मालिक हैं। इसका मतलब है कि उन्होंने लगभग चार साल पहले ही इस वाहन में रूचि दिखाई थी।

The Story Behind Rolls-Royce's New $28 Million Hand-Built Boat Tail 

रोल्स-रॉयस ने जोड़े का नाम नहीं लिया, लेकिन उल्लेख किया गया है, कि बेयॉन्से और जे-जेड अपनी बेटी ब्लू आइवी के जन्म के बाद से ही पसंद करते हैं। और आपको बता दें, इस कपल के के पास पहले से ही फैंटम और सिल्वर क्लाउड जैसी कुछ रोल्स-रॉयस कारें मौजूद हैं।  इस कार का लुक एक नाव की पूंछ की तरह है, जो हाथ से बनाई गई है। रोल्स-रॉयस बोट टेल नीले रंग की एक अनूठी शेड से लैस है। इसके व्हील पर भी चमकीले नीले रंग की फिनिशिंग की गई है। वहीं कैबिन में आगे की सीटों के लिए गहरे नीले रंग का और पीछे की सीटों के लिए हल्का टोन का उपयोग किया गया है। केबिन के अंदर ओपन-पोर विनियर और मेटल का भरपूर इस्तेमाल भी देखा जा सकता है।Beyonce and Jay-Z may have bought Rolls-Royce Boat Tail, world's costliest  car

Rolls-Royce ने Boat Tail के इंजन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है, कि यह 6.75-लीटर V-12 इंजन से लैस है जो 5,000 rpm पर 563 bhp की पावर और 1,600 rpm से 850 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को ZF-सोर्स्ड आठ-स्पीड ऑटोमैटिक सैटेलाइट एडेड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

Rolls-royce Boat Tail The Most Expensive Car In The World Rolls-royce  Introduces Bespoke Coachbuilt Boat Tail - Rolls-royce Boat Tail: दुनिया की  सबसे महंगी कार, कीमत सुनकर होश उड़ जाएंगे, सिर्फ 3