Move to Jagran APP

Hero Destini 125 Vs Honda Activa 125 Vs Suzuki Access 125: कम कीमत में कौन से सबसे बेस्ट स्कूटर

Hero Destini 125 का भारत में Honda Activa 125 और Suzuki Access 125 से कड़ा मुकाबला है

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Fri, 26 Oct 2018 02:18 PM (IST)
Hero Destini 125 Vs Honda Activa 125 Vs Suzuki Access 125: कम कीमत में कौन से सबसे बेस्ट स्कूटर
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। हीरो मोटोकॉर्प ने कुछ समय पहले ही भारत में 125 सीसी सेगमेंट में अपना Hero Destini 125 स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके LX वेरिएंट की कीमत 54,650 रुपये रखी है। वहीं, टॉप-एंड VX वेरिएंट की कीमत 57,500 रुपये है। ये कीमत दिल्ली एक्स शो-रूम कीमत है। Hero Destini 125 में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। भारत में इसका मुकाबला Honda Activa 125 और Suzuki Access 125 से है। तो जानते हैं इन तीनों स्कूटर्स में कौन रहेगा आपके लिए बेहतर। 

इंजन

Hero Destini 125 को पावर देने के लिए इसमें 125 cc इंजन दिया गया है, जो 6750 rpm पर 8.7 bhp का मैक्सिमम पावर और 5000 rpm पर 10.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Honda Activa 125 में 125 cc इंजन दिया गया है, जो 6500 rpm पर 8.52 bhp का मैक्सिमम पावर और 5000 rpm पर 10.54 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Suzuki Access 125 में 125 cc इंजन दिया गया है, जो 7000 rpm पर 8.5 bhp का मैक्सिमम पावर और 5000 rpm पर 10.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

सस्पेंशन और ब्रेक्स

तीनों ही स्कूटर्स के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, रियर में स्प्रिंग लोडेड हाईड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन दिया गया है।

The Hero Destini 125 में डिस्क ब्रेक सिस्टम नहीं दिया गया है। इस बाइक में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) स्टेंडर्ड ब्रेकिंग मिलता है। CBS ब्रेकिंग सिस्टम दोनों ही स्कूटर्स के स्टेंडर्ड वर्जन में उपलब्ध है।

कीमत

Hero Destini 125 cc के LX वेरिएंट की कीमत 54,650 रुपये है। वहीं, टॉप-एंड VX वेरिएंट की कीमत 57,500 रुपये है। Hero Destini 125 cc तीनों ही बाइक्स में सबसे किफायती मोटरसाइकिल है।

Honda Activa125 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 59,921 रुपये है। वहीं, अलॉय व्हील्स वाले मॉडल की कीमत 61,858 रुपये है। जबकि, डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील्स फीसर्च वाले टॉप-नॉच ट्रिम वेरिएंट की कीमत 64,307 रुपये है। Honda Activa 125 इन तीनों बाइक्स में सबसे महंगी मोटरसाइकिल है।

Suzuki Access 125 के ड्रम ब्रेक्स वाले बेस वेरिएंट की कीमत 55,666 रुपये है। वहीं, डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 58,350 रुपये है। जबकि, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम से लैस टॉप-एंड डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 59,325 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

2022 तक भारत की सड़कों पर दिखेंगे लाखों इलेक्ट्रिक वाहन
Royal Enfield Classic 350 Vs Royal Enfield Bullet 350: कीमत और फीचर्स में कौन है सबसे बेस्ट

4 व्हील-ड्राइव का किसी भी SUV की माइलेज और कंट्रोल पर क्या पड़ता है असर, जानिएं 5 बड़ी बातें