Move to Jagran APP

बढ़ने वाली है बाकी कंपनियों की टेंशन, इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर HERO ने बनाया तगड़ा प्लान

हीरो वाहन निर्माता कंपनी ने अक्टूबर 2022 में Vida V1 Pro और Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.59 लाख और 1.45 लाख रुपये में लॉन्च किया था। बाजार में ये काफी महंगे स्कूटर में से एक है।(जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 09 Feb 2023 09:51 AM (IST)
Hero Image
इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर HERO ने बनाया तगड़ा प्लान
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हीरो मोटोकॉर्प भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी में से एक है। इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार को लेकर हीरो का अपना उच्च लक्ष्य निर्धारित है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घरेलू दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी का लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहन रणनीति में तेजी लेकर आना है और अपने पोर्टफोलियो में नए-नए वाहनों का विस्तार करना है। कंपनी का प्लान विभिन्न खंडों को पूरा करने के लिए अगले 18-20 महीनों में ईवी की एक सीरीज शुरू करने की योजना है।

कंपनी का लक्ष्य

हीरो मोटोकॉर्प का लक्ष्य भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में अधिक किफायती और दमदार प्रोडक्ट को लेकर आना है। दोपहिया वाहन निर्माता ने भारत के तीन शहरों में दिसंबर में ग्राहकों को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर विदा देना शुरू कर दिया है। कंपनी का दावा है कि उसने अब तक 250 से ज्यादा स्कूटर डिलीवर कर दिए हैं।

Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर

कंपनी का प्लान अगले कुछ महीनों में स्कूटर को कई शहरों में रोल आउट करने की योजना है। Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर वर्तमान में दिल्ली, बेंगलुरु और जयपुर में उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं Hero का यह भी दावा है कि Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए उसके पास एक बड़ी ऑर्डर बुक भी है।

Vida V1 Pro और Vida V1 Plus

वाहन निर्माता कंपनी ने अक्टूबर 2022 में Vida V1 Pro और Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.59 लाख और 1.45 लाख रुपये में लॉन्च किया था। बाजार में ये काफी महंगे स्कूटर में से एक है। भारतीय बाजार में इस स्कूटर की टक्कर Ola S1, Bajaj Chetak, TVS iQube से है।

ये भी पढ़ें-

जनवरी में नहीं थमा टाटा की गाड़ी का क्रेज! पंच से लेकर टियागो का रहा जलवा

बोनेट पर दिखने वाली इस चीज को न आप चुरा सकते हैं और न ये आपको नुकसान पहुंचा सकता है