हीरो मोटोकॉर्प का इस समय एक्सपोर्ट पर अधिक फोकस, डबल डिजिट तक पहुंचने की योजना
इस समय कंपनी के ओवरऑल टर्न ओवर में जो एक्पोर्ट की भागीदारी है वो अभी सिंगल डिजिट में है। यही वजह है कि कंपनी का फोकस इस समय डबल डिजिट तक पहुंचाने की है। Hero MotoCorp ने हाल ही में जूम स्कूटर को लॉन्च किया था।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Wed, 15 Feb 2023 05:44 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में हीरो टू-व्हीलर को काफी पसंद किया जाता है। कंपनी अब अपनी गाड़ियों को अधिक निर्यात करने की दिशा में काम कर रही है। हीरो मोटोकॉर्प के सीएफओ निरंजन गुप्ता का कहना है कि कंपनी इस समय पूरे बिक्री के रिवेन्यू का कम से कम 10 फीसद हिस्सा एक्सपोर्ट से प्राप्त करने की दिशा में काम कर रही है।
डबल डिजिट एक्सपोर्ट की उम्मीद
कंपनी के सीएफओ निरंजन गुप्ता के अनुसार, हीरो मोटोकॉर्प को उम्मीद है कि अगले वित्तीय वर्ष में घरेलू बाजार में उद्योग की तुलना में तेजी से बढ़ने की आकांक्षा रखते हुए मध्यम से लंबी अवधि में एक्सपोर्ट कम से कम 10 प्रतिशत योगदान देगा। बता दें, इस समय कंपनी के ओवरऑल टर्न ओवर में जो एक्पोर्ट की भागीदारी है वो अभी सिंगल डिजिट में है। यही वजह है कि कंपनी का फोकस इस समय डबल डिजिट तक पहुंचाने की है।देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी इस समय अपने प्रोडक्ट को एशिया, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका के विभिन्न जगहों पर एक्सपोर्ट करती है। इसके अलावा, कंपनी घरेलू प्रीमियम सेगमेंट में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की भी योजना बना रही है।
Hero ने हाल ही में लॉन्च किया ये स्कूटर
हाल ही में हीरो ने Xoom Scooter को लॉन्च किया है। जब से यह स्कूटर इंडियन मार्केट में आया तब से नए खरीददार इसके बारे में सही ढंग से जानने के लिए इच्छुक हैं। इस स्कूटर को कुल तीन वैरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें LX, VX और ZX वैरिएंट शामिल है। Hero Xoom LX की कीमत 68,599 रुपये है जबकि Zoom VX की कीमत 71,799 रुपये है। टॉप-स्पेक ZX वैरिएंट की कीमत 76,699 रुपये है । बताई गई कीमतें (एक्स-शोरूम, दिल्ली है।)
यह भी पढ़ेंTATA Nexon EV खरीदने पर कंपनी दे रही भारी छूट, जानिए आपके मनपसंद मॉडल के कितने घटे दाम
John Abraham की फेवरेट मोटरसाइकिलों में से है Kawasaki Ninja ZX-14R, फीचर्स देख आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने