Hero MotoCorp ने जुलाई में बेचे 3.91 लाख से अधिक दोपहिया वाहन, सेल में आई 12 प्रतिशत की गिरावट
Hero MotoCorp की घरेलू बिक्री 371204 यूनिट रही जबकि एक साल पहले इसी महीने में हीरो मोटोकॉर्प ने 430684 यूनिट बेची थी। हालांकि जुलाई 2022 में बेची गई 14896 यूनिट से निर्यात थोड़ा बढ़कर पिछले महीने बेची गई 20106 यूनिट पर पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर स्कूटरों की बिक्री 30718 यूनिट रही जबकि एक साल पहले की अवधि में ये संख्या 24292 यूनिट थी।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 02 Aug 2023 07:22 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Hero MotoCorp ने पिछले महीने 3,91,310 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो कि एक साल पहले की अवधि में बेची गई 445,580 यूनिट की तुलना में 12 प्रतिशत कम है। कंपनी ने जुलाई में 360,592 यूनिट मोटरसाइकिलें बेची हैं, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 421,288 यूनिट्स बेची गई थीं।
वहीं, दूसरी ओर स्कूटरों की बिक्री 30,718 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले की अवधि में ये संख्या 24,292 यूनिट थी। आइए सेल के सभी रिकॉर्ड्स के बारे में जान लेते हैं।
Hero MotoCorp की बिक्री में मामूली गिरावट
कंपनी की घरेलू बिक्री 371,204 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में हीरो मोटोकॉर्प ने 430,684 यूनिट बेची थी। हालांकि, जुलाई 2022 में बेची गई 14,896 यूनिट से निर्यात थोड़ा बढ़कर पिछले महीने बेची गई 20,106 यूनिट पर पहुंच गया है।
कंपनी का कहना है कि बिक्री के आंकड़ों में गिरावट जुलाई में खराब मौसम की स्थिति की वजह से आई है। देश के कुछ हिस्सों में अभूतपूर्व बारिश और बाढ़ आई थी और इससे कई राज्यों में फसलों को नुकसान हुआ और इसके परिणामस्वरूप बिक्री घट गई।