Hero मोटोकॉर्प ने उतारी नई स्कीम, रोज Rs 18.5 देकर घर ले जाएं नया स्कूटर
Hero Motocorp ने बायबैक (Buyback) स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत 5 साल में अपनी बाइक और स्कूटर को कंपनी को वापस बेच सकेंगे
By Ankit DubeyEdited By: Updated: Tue, 07 May 2019 08:51 AM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। देश की दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero Motocorp ने बायबैक (Buyback) स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत 5 साल में अपनी बाइक और स्कूटर को कंपनी को वापस बेच सकेंगे और एक्सशोरूम कीमत का करीब 57 से 65 फीसद के बीच दाम हासिल कर सकेंगे। ग्राहकों को नए स्कूटर और बाइक की खरीदारी के साथ CredR की ओर से एक गारंटीड बायबैक सर्टिफिकेट दिया जाएगा जिसके तहत यह स्कीम वाहन की खरीदारी के 6 महीने से 5 साल तक के लिए लागू हो जाएगी। इस दौरान अगर अगर ग्राहक कंपनी को वापस अपना टू-व्हीलर देता है तो वह 57 फीसद से 65 फीसद के बीच रकम पा सकता है।
कैसे मिलेगा पूरा फायदा5 साल पुराने टू-व्हीलर पर यह स्कीम लागू होगी यानी अगर आपको 50 हजार रुपये एक्स शोरूम कीमत पर एक ब्रांड न्यू स्कूटर खरीदना है और उसे 3 साल बाद कंपनी को वापस बेचेंगे तो एक्स शोरूम का 60 फीसद के हिसाब से 30 हजार रुपये वापस कर दिया जाएगा। ऐसे में ग्राहकों को सिर्फ 20 हजार रुपये में ब्रांड न्यू स्कूटर पड़ेगा, यानी ग्राहक ने इसमें 6,666 रुपये सालाना खर्च किए, जो कि 555 रुपये महीना और 18.50 रुपये रोजाना आता है। देखा जाए तो यह ऑटो रिक्शा की राइड से भी कम है। बता दें दिल्ली में ऑटो रिक्शा पहले 1 किमी के 14 रुपये लेता है।
Hero Destiny का Amazon पर बॉडी कवर खरीदने के लिए यहां क्लिक करें...
स्कीम को दिया BuySurance नाम
Hero Motocorp के हेड मार्केटिंग सेल्स संजय भान का दावा है कि यह टू-व्हीलर के लिए मार्केट में अपनी तरह की पहली स्कीम है और कंपनी को उम्मीद है कि इस स्कीम के तहत Destiny और Pleasure मॉडल की बिक्री में बढ़ोतरी आएगी। कंपनी ने यह कदम टू-व्हीलर की गिरती बिक्री को बढ़ाने के लिए उठाया है।यह भी पढ़ें:
करोड़ों की Aston Martin Vantage AMR में मिलेगा 7-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्सHyundai Venue: इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स से बारे में विस्तार से जानेंलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप