Move to Jagran APP

अब वोट डालने पर Free में धुलेगी Hero की मोटरसाइकल, 199 रुपये में होगी सर्विस

Hero MotoCorp अपने ग्राहकों के लिए एक अनुठा ऑफर लेकर आई है। यह ऑफर केवल उन जगहों के लिए है जहां वोटिंग होगी।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Wed, 17 Apr 2019 08:52 AM (IST)
Hero Image
अब वोट डालने पर Free में धुलेगी Hero की मोटरसाइकल, 199 रुपये में होगी सर्विस
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Hero MotoCorp अपने ग्राहकों के लिए एक अनुठा ऑफर लेकर आई है। दरअसल इन दिनों भारत में लोकसभा चुनाव (2019 General Elections) चल रहे हैं। ऐसे में कंपनी वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए अपने ग्राहकों को एक खास ऑफर दे रही है। इस ऑफर में वोट देने वाला ग्राहक Hero Motocorp की डीलरशिप और वर्कशॉप में जाकर बाइक की फ्री में धुलाई करा सकता है। कंपनी की तरफ से दिए जा रहे इस ऑफर में ग्राहक केवल 199 रुपये में बाइक की सर्विस करा सकता है। इसके लिए ग्राहक को डीलरशिप और वर्कशॉप में अपनी उंगली पर लगी वोटिंग की स्याही के निशान को दिखाना होगा।

Hero MotoCorp ने बढ़ाई ऑफर की सीमा

Hero MotoCorp की तरफ से पहले यह ऑफर सीमित समय के लिए था। अब कंपनी ने इस ऑफर को आखिरी चरण के मतदान तक बढ़ा दिया है।

इन बातों का रखें ख्याल

Hero MotoCorp की तरफ से दिया जा रहा यह ऑफर केवल उन जगहों के लिए है, जहां वोटिंग होगी। इसके अलावा यह ऑफर केवल 2 दिनों तक के लिए ही सीमित है। आसान भाषा में समझें, तो जैसे 18 अप्रैल को आपके यहां मतदान है। ऐसे में आप वोट देने के 48 घंटों तक इस ऑफर का इस्तेमाल कर सकते हैं। उससे पहले और उसके बाद यह ऑफर आपके किसी काम का नहीं रहेगा।

मार्च महीने में सबसे ज्यादा बिकी Hero की बाइक्स

FY2018-19 दो-पहिया वाहनों के लिए एक साधारण वित्तवर्ष रहा। FY2018-19 में 2-व्हीलर सेगमेंट में गिरावट देखी गई। हालांकि, अगर रेंकिंग की बात करें तो 2-व्हीलर सेगमेंट में Hero MotoCorp के प्रोडक्ट्स की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। वहीं, इस सेगमेंट में Royal Enfield सबसे नीचे रही। Hero MotoCorp के मार्च 2019 में 7,04,874 यूनिट्स बिके हैं। वहीं, मार्च 2018 में कंपनी के 5,53,302 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। मार्च 2018 के मुकाबले मार्च 2019 में Hero MotoCorp की बिक्री में 21.5 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम