Hero की गाड़ियों की बिक्री में आया जबरदस्त उछाल, सालाना आधार पर हुई 18% की बढ़ोतरी
Hero MotoCorp Sales October 2024 हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में 100cc और 125cc मॉडल की बिक्री में बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। मासिक आधार पर हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में 6.60% की बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। वहीं सालाना आधार पर 18.12% की बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। आइए गाड़ियों की बिक्री रिपोर्ट के बारे में जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की अक्टूबर 2024 में बिक्री में बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। इसे वार्षिक और मासिक दोनों की वृद्धि में बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। इसके साथ ही इस बीच मोटरसाइकिल लाइनअप के लिए मजबूत बढ़ोतरी देखने के लिए भी मिली है। इसके स्कूटर की बिक्री में YoY और YTD आधार कुछ बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। हालांकि, स्प्लेंडर, पैशन, डेस्टिनी और मेस्ट्रो जैसे मॉडलों में बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है।
Hero MotoCorp Sales October 2024: सालाना और मासिक बिक्री
- त्योहारी सीजन के दौरान मांग के चलते हीरो की गाड़ियों की बिक्री अक्टूबर 2024 में बढ़कर 6,79,091 यूनिट हो गई, जो अक्टूबर 2023 में बिक्री से 18.12% की बढ़ोतरी है। वहीं, मासिक आधार पर हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में 6.60% की बढ़ोतरी हुई है।
- स्कूटर की बिक्री में अक्टूबर 2023 में बेची गई 45,589 यूनिट की तुलना में पिछले महीने की तुलना में 5.01% की सालाना गिरावट देखने के लिए मिली है। जबकि सितंबर में मासिक आधार पर 9.57% की बढ़ोतरी देखने के लिए मिली थी।
- अक्टूबर 2024 में घरेलू बिक्री 17.44% सालाना और 6.60% मासिक बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है।
Hero MotoCorp Sales October 2024: अब तक की सेल
- हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी वर्ष-दर-वर्ष बिक्री में भी 11.66% बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। FY25 अवधि में बिक्री बढ़कर कुल 37,33,931 यूनिट हो गई है, जो FY24 की 33,44,030 इकाई बिक्री की तुलना में 3,89,901 यूनिट में बढ़ोतरी हुई है।
- स्कूटरों की बिक्री में 1.61% की गिरावट आई और वित्त वर्ष 25 में इनकी 2,41,054 इकाई की बिक्री हुई। वहीं, पिछले साल इसी महीने 2,45,001 इकाई की बिक्री हुई थी।
- कुल बिक्री में बाइक और स्कूटरों की हिस्सेदारी 93.54% और 6.46% है। वहीं, घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों ही क्रमश: 11.02% और 31.81% की बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है।
लॉन्च होगी 4 गाड़ियां
हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में आने वाले महीनों में बिक्री देखने के लिए मिल सकती है। दरअसल कंपनी जल्द ही 4 नई गाड़ियों को लॉन्च करने जा रही है। इन बाइको अगले सप्ताह से शुरू होने वाले EICMA शो में दिखाया जाएगा। इन गाड़ियों में नई करिज्मा XMR 250, एक्सट्रीम 250R, एक्सपल्स 210 के साथ-साथ विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट भी शामिल है।
यह भी पढ़ें- Mahindra ने अक्टूबर 2024 में की अब तक की सबसे ज्यादा सेल, 25 पर्सेंट की बढ़ोतरी