Hero स्कूटरों और मोटरसाइलिकों के चाहने वालों के लिए आई खुशखबरी! इस दिवाली लॉन्च हो रहे हैं 8 नए मॉडल्स
Hero MotoCorp भारत में अपने 8 नए मॉडल्स को लॉन्च करने वाली है। इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर मोटरसाइकिल तक को रखा गया है। बता दें कि हाल ही में हीरो ने घोषणा की थी कि वह Vida सब-ब्रांड के तहत जल्द एक ई-स्कूटर लॉन्च करने वाली है।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Mon, 26 Sep 2022 03:21 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero Upcoming Two-Wheelers: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) बाजार में अपनी पकड़ बनाने के लिए जोरदार तैयारी कर रही है। हर सेगमेंट के ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए हीरो अगले महीने 8 नए मॉडल्स को लॉन्च करने वाली है। त्योहारी सीजन में हर सेगमेंट के ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक मॉडल्स लाने से हीरो को अपनी बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
ज्यादा मांग की है उम्मीद- हीरो
हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य विकास अधिकारी रंजीवजीत सिंह ने कहा कि खास क्षेत्रीय बाजारों में विभिन्न ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस त्योहारी सीजन के दौरान बहुत अधिक मांग की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि उनका ब्रांड बाधाओं के बिना त्योहारी सीजन का लाभ उठाते हुए ग्रामीण बाजारों में "पेंट-अप" मांग को पूरा करने में सक्षम होगा।
7 अक्टूबर को आ रहा है पहला मॉडल
कुछ समय पहले ही हीरो मोटोकॉर्प ने घोषणा की थी कि वह 7 अक्टूबर को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी। इसे कंपनी के सब-ब्रांड Vida के तहत लॉन्च किया जाएगा। Vida ई-स्कूटर एक लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में पेश किया जा सकता है, जिसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटे हो सकती है। वहीं, राइवल्स की तुलना में इसे अधिक रेंज, सेफ्टी और परफॉर्मेंस के साथ पेश किया जा सकता है। कीमत के मामलें में इसे 1 लाख रुपये या उससे कम की कीमत पर उतारा जा सकता है।