डीलर इवेंट के दौरान नजर आया Hero का नया 110cc वाला स्कूटर, जानें क्या हो सकते हैं इसके फीचर्स
By Sonali SinghEdited By: Updated: Mon, 12 Sep 2022 10:52 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero Maestro Xoom 110 Scooters: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो (Hero) कुछ दिनों से अपने एक नए स्कूटर पर काम कर रही है। इसे हाल ही में एक डीलर इवेंट के दौरान देखा गया। कहा जा रहा है कि यह Maestro Xoom 110 स्कूटर है। अपकमिंग स्कूटर के पेश होने से पहले ही इसके डिटेल्स लीक हो गए हैं, जिसमें इसे एक स्पोर्टी स्कूटर के तौर पर लाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।
जानकारी ले किए बता दें कि बाजार में Hero Maestro Edge 110 स्कूटर पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है और अब इसमें 110cc वाला नया मॉडल शामिल किया जा रहा है।
कैसा होगा Maestro Xoom 110 का लुक?
प्रेजेंटेशन इमेज में Xoom 110 एक स्पोर्टी लुक में नजर आता है। इसमें एक्स-शेप्ड' एलईडी हेडलाइट और टेललाइट के अलावा, एक हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन, सिंगल-पीस सीट के साथ पिलियन ग्रैब रेल, एक फ्लैट फुटबोर्ड और एक साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट दिए जा सकते हैं। इसके अलावा, स्कूटर पर 12-इंच के पहिये होने की उम्मीद है। Xoom 110 के फ्रंट लुक को आक्रामक भी बनाया गया है।Maestro Xoom 110 का पावरट्रेन
Hero Maestro Xoom 110 के इंजन के बारे में फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। उम्मीद है कि इसके इंजन को Maestro Edge 110 से साझा किया जा सकता है, जिसमें i3S तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 110.9cc की पावर पर सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड मॉटर से पावर लेता है। यह इंजन अधिकतम 8.03hp की पावर और 8.75Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी।
कई लेटेस्ट फीचर्स मिल सकते हैं इसमें
फीचर्स लिस्ट की बात करें तो इसे मेस्ट्रो एज 125 के कई फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, मिस्ड-कॉल अलर्ट, इनकमिंग कॉल अलर्ट, थेफ्ट अलर्ट, फाइंड-माय-पार्किंग और ट्रैक-माय-व्हीकल फ़ंक्शन मिलने की संभावना है। इसके अलावा, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल को भी जोड़ा जा सकता है।