Move to Jagran APP

50,000 रुपये से सस्ती नई Hero Pleasure Plus इन 6 वजहों से है सबसे खास

Hero Pleasure Plus 110 भारत में लॉन्च हो गई है। Hero MotoCorp ने इसकी डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया है।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Wed, 15 May 2019 09:46 AM (IST)
50,000 रुपये से सस्ती नई Hero Pleasure Plus इन 6 वजहों से है सबसे खास
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Hero Pleasure Plus 110 भारत में लॉन्च हो गई है। Hero MotoCorp ने इसकी डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया है। इसके अलावा इसमें नए कलर्स और फीचर्स शामिल किए गए हैं। नई Pleasure की बुकिंग शुरू हो चुकी है और कंपनी के मुताबिक इसकी डिलिवरी इस महीने की अंत कर शुरू हो जाएगी। इसके हेडलैंप डिजाइन को पूरी तरह से बदल दिया गया है। इसके अलावा इसमें नई टेल लाइट्स के साथ नया डिजिटल डिस्प्ले वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। यह स्कूटर USB चार्जिंग स्लॉट के साथ भी आता है। आज हम आपको इस स्कूटर से जुड़े कुछ बड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा जानेंगे कि इसकी कीमत क्या है। इसके साथ ही यह भी जानेंगे कि भारतीय बाजार में इसका मुकाबला किन स्कूटर्स से है। तो डालते हैं इस स्कूटर पर एक नजर,

कीमत

Hero Pleasure Plus 110 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 47,300 है, जो 49,300 रुपये तक जाती है।

परफॉर्मेंस 

2019 Hero Pleasure Plus में पावर के लिए 110 सीसी सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8 bhp की मैक्सिमम पावर और 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT यूनिट से लैस है।

सस्पेंशन

2019 Hero Pleasure Plus के दोनों तरफ स्प्रिंग लोडेड शॉक्स दिए गए हैं। इससे स्कूटर की कीमत को कम रखने में एक बड़ी मदद मिली है।

ब्रेकिंग

2019 Hero Pleasure Plus के ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें, तो इसके फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में भी 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक लगा है। इस स्कूटर में Integrated Braking System (IBS-इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम) स्टेंडर्ड दिया है।

Bajaj Pulsar 150 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

पावर

Hero Pleasure Plus 110 पुराने वर्जन के मुकाबले 16 फीसद ज्यादा पावर देगा।

मुकाबला

Hero Pleasure Plus 110 का कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के हिसाब से भारतीय बाजार में Honda Activa-i और TVS Scooty Zest जैसे स्कूटर्स से कड़ा मुकाबला होगा।

Royal Enfield के हेल्मेट को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम     

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप