Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Hero Splendor Plus या Bajaj Platina 100 खरीदने से पहले जानें कि कौन सी Bike है ज्यादा किफायती

यहां हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद Hero Splendor Plus और Bajaj Platina 100 के बारे में बता रहे हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Mon, 10 Feb 2020 08:17 AM (IST)
Hero Image
Hero Splendor Plus या Bajaj Platina 100 खरीदने से पहले जानें कि कौन सी Bike है ज्यादा किफायती

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज हम आपको भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मौजूद दो किफायती बाइक Hero Splendor Plus और Bajaj Platina 100 के बारे में बता रहे हैं। यहां हम Hero Splendor Plus vs Bajaj Platina 100 के बीच कंपेरिजन करके बात रहे हैं कि कौन सी Bike बेस्ट है।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Hero Splendor+ में 97.2 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 8 हजार Rpm पर 8.36 Ps की पावर और 5 हजार Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स के मामले में इस बाइक का इंजन 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Bajaj Platina 100 में 102cc का इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 5.8 KW की पावर और 5500 Rpm पर 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Hero Splendor+ के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक है।

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Bajaj Platina 100 के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक दिया गया है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन के मामले में हीरो स्प्लेंडर प्लस के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक हाइड्रॉलिक शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन दिया गया है और रियर में 5-स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक एब्स्रोबर के साथ स्विंग आर्म सस्पेंशन है।

सस्पेंशन के मामले में Bajaj Platina 100 के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क टाइप 135mm ट्रैवल सस्पेंशन दिया गया है और रियर में स्प्रिंग स्प्रिंग टाइप, 110mm ट्रैवल सस्पेंशन दिया गया है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में Hero Splendor+ की लंबाई 2000 mm, चौड़ाई 720 mm, ऊंचाई 1040 mm, व्हीलबेस 1230 mm, वजन 109 किलो, ग्राउंड क्लीयरेंस 159 mm और फ्यूल टैंक की बात की जाए तो 10.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

डाइमेंशन के मामले में Bajaj Platina 100 की लंबाई 2003 mm, चौड़ाई 704 mm, ऊंचाई 1069 mm, व्हीबलेस 1255 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm, कुल वजन 111 किलो और फ्यूल टैंक की बात की जाए तो 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

कीमत

कीमत की बात करें तो Hero Splendor+ की शुरुआती कीमत 52,800 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

कीमत की बात करें तो Bajaj Platina 100 की शुरुआती कीमत 47,654 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।