Hero Splendor Plus vs TVS Sport: जानें कौन सी बाइक है बेस्ट
Hero Splendor Plus और TVS Sport में से कौन सी बाइक ज्यादा किफायती है यहां हम आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं।
By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Fri, 22 Nov 2019 03:07 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप अपने लिए कोई नई किफायती बाइक खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं और आपका बजट थोड़ा कम है तो हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध दो किफायती बाइक Hero Splendor Plus और TVS Sport के बारे में बता रहे हैं। यहां हम इन दोनों बाइक के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन और डाइमेंशन के बीच कंपेरिजन कर रहे हैं।
पावर और स्पेशिफिकेशनपावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Hero Splendor Plus में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 8000 Rpm पर 8.36 Ps की पावर और 5000 Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो TVS Sport में 99.7cc का इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 5.5 KW की पावर और 7500 Rpm पर 7.5 PS का टॉर्क जेनरेट करता है।डाइमेंशन
डाइमेंशन की बात करें तो Splendor Plus की लंबाई 1970 mm, चौड़ाई 720 mm, ऊंचाई 1040 mm, सेडल ऊंचाई 785 mm, व्हीलबेस 1230 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 159 mm, कर्ब वेट 112 किलो और 11 लीटर का फ्यूल टैंक है।
डाइमेंशन की बात करें तो TVS Sport की लंबाई 1950 mm, चौड़ाई 705 mm, ऊंचाई 1080 mm, व्हीबलेस 1236 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm, कुल वजन 108.5 किलो और 10 लीटर का फ्यूल टैंक है।ब्रेकिंग सिस्टमब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Splendor Plus के फ्रंट में ड्रम ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में TVS Sport के फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक है।
सस्पेशनसस्पेंशन के मामले में Splendor Plus के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बेर सस्पेंशन और रियर में स्विंग आर्म विद 5 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बेर सस्पेंशन है।सस्पेंशन के मामले में TVS Sport के फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक और रियर में 5 स्टेज एडजेस्टेबल सस्पेंशन है।कीमतकीमत की बात करें तो Hero Splendor Plus की शुरुआती कीमत 51,790 (दिल्ली एक्स शोरूम) रुपये है।
कीमत की बात करें तो TVS Sport की शुरुआती कीमत 39900 (दिल्ली एक्स शोरूम) रुपये है।यह भी पढ़ें: बिक्री के मामले में टॉप पर है Hero की ये Bike, महंगी बाइक्स को भी देती है मातयह भी पढ़ें: Honda की इस 7 सीटर कार पर मिल रही 5 लाख की छूट, जानें कैसे हैं फीचर्स