September 2024 में रही Hero Splendor की सबसे ज्यादा मांग, Top-5 में शामिल हुईं Honda, Bajaj और Hero बाइक्स
भारतीय बाजार में हर महीने लाखों की संख्या में बाइक्स की बिक्री होती है। जिनमें Hero Honda Bajaj और TVS जैसी कंपनियों की ओर से बाइक्स को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक September 2024 में बिक्री के मामले में Top-5 बाइक्स ( Top 5 best-selling motorcycles in September 2024) कौन सी हैं। कुल कितनी बिक्री हुई है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा मांग Entry Level Bikes की रहती है। 100, 125 सेगमेंट में Hero से लेकर TVS तक कई कंपनियों की ओर से बेहतरीन फीचर्स के साथ बाइक्स को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। September 2024 के दौरान किस कंपनी की कौन सी बाइक को ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है। Top-5 Bike Sale लिस्ट में कौन कौन सी बाइक्स शामिल हुई हैं। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
कितनी हुई बिक्री
रिपोर्ट के मुताबिक September 2024 में देशभर में Top-5 Bike Sale लिस्ट में Hero Motocorp, Honda Motorcycle, Bajaj Auto जैसी कंपनियों की बाइक्स शामिल रही हैं। जानकारी के मुताबिक बीते महीने में देशभर में कुल 10.47 लाख से ज्यादा बाइक्स की बिक्री हुई है।यह भी पढ़ें- Honda ने लॉन्च की CB300F मोटरसाइकिल, देश की पहली E85 Flex Fuel बाइक, कीमत 1.70 लाख रुपये
पहले नंबर पर रही Hero Splendor
हीरो मोटोकॉर्प की ओर से Splendor को ऑफर किया जाता है। बाइक सेगमेंट में September 2024 के दौरान इस बाइक की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। जानकारी के मुताबिक इस बाइक की 375886 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने में हुई है। जबकि इसके पहले 2023 में इसी अवधि के दौरान इसकी 319692 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा था।
दूसरे नंबर पर रही Honda Shine
बाइक सेगमेंट में Hero Splendor के बाद दूसरे नंबर पर Honda Shine रही। बाइक की कुल 181835 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस बाइक को बीते साल September महीने में 161544 ग्राहकों ने खरीदा था।तीसरे नंबर पर रही Bajaj Pulsar
Top-5 Bikes की लिस्ट में अगले नंबर पर बजाज की पल्सर रही। इस बाइक की कुल 139182 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने में हुई है। पिछले साल इसी अवधि के दौरान इसकी कुल 120126 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।