Move to Jagran APP

Hero ने शुरू की अपनी दमदार बाइक Mavrick 440 की डिलीवरी, जानें खूबियां और कीमत

देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता Hero Motocorp की ओर से Mavrick 440 को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस दमदार बाइक की डिलीवरी को आज से शुरू कर दिया गया है। Hero Mavrick 440 में कंपनी की ओर से किस तरह की खूबियों को दिया जाता है। इसकी कीमत क्‍या है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 16 Apr 2024 09:00 AM (IST)
Hero Image
Hero Mavrick 440 की भारत में Delivery शुरू हो गई है।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। प्रीमियम बाइक सेगमेंट में Hero की ओर से Mavrick 440 को ऑफर किया जाता है। साल की शुरूआत में इस बाइक के लॉन्‍च के बाद अब इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है। हम इस खबर में आपको Hero Mavrick 440 की खूबियों के साथ कीमत की जानकारी भी दे रहे हैं।

Hero Mavrick 440 की डिलीवरी शुरू

हीरो मोटोकॉर्प की ओर से Mavrick 440 बाइक की डिलीवरी को शुरू कर दिया गया है। कंपनी के एग्‍जीक्‍यूटिव चेयरमैन पवन मुंजाल ने बाइक के पहले ग्राहकों को चाबी देकर डिलीवरी की शुरूआत की है। प्रीमियम सेगमेंट में कंपनी की ओर से इस फ्लै्गशिप बाइक को फरवरी 2024 में लॉन्‍च किया गया था। लॉन्‍च के बाद अब अप्रैल में इसकी डिलीवरी को शुरू किया गया है।

यह भी पढ़ें- Bajaj Pulsar N250 Vs Suzuki Gixxer 250: 250 सीसी की इन दोनों बाइक्‍स में से कौन है बेहतर, जानें डिटेल

कितना दमदार इंजन

Mavrick 440 बाइक में कंपनी की ओर से 440 सीसी का इंजन दिया जाता है। जिससे बाइक को 27 बीएचपी पावर और 36 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस बाइक के इंजन को लो-एंड टॉर्क को प्राथमिकता देने के लिए कैलिब्रेट किया गया है, जो शहरी इलाकों और एक्सप्रेस वे पर राइडिंग के मामले में काफी बेहतरीन अनुभव देता है।

कैसे हैं फीचर्स

बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाता है। इसके फ्रंट में 43 मिमी के टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल ट्विन शॉक्स ऑब्जर्वर दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 320 मिमी डिस्क और डुअल-चैनल एबीएस दिया गया है। वहीं, रियर में 240 मिमी डिस्क को दिया गया है। बाइक में 35 से ज्‍यादा कनेक्टिड फीचर्स को दिया जाता है। इसके साथ ही इसमें एलईडी लाइट्स, डिजिटल स्‍पीडोमीटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

कितनी है कीमत

कंपनी की ओर से Mavrick 440 को बेस, मिड और टॉप जैसे तीन वेरिएंट में ऑफर किया जाता है। इस बाइक की एक्‍स शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट को 2.24 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके मिड वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 2.14 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें- कम कीमत में ज्‍यादा फीचर्स के साथ लॉन्‍च हुआ Toyota Innova Hycross का नया वेरिएंट, जानें डिटेल