Move to Jagran APP

Hero Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का बेहतरीन मौका, अब 20 हजार रुपये सस्ती मिलेगी ये Scooter

Hero Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में 20 हजार रुपये तक की कटौती की गई है। अब ये इलेक्ट्रिक स्कूटर राज्य सरकार के तहत मिलने वाली सब्सिडी को मिलाकर लाख रुपये के अंदर आ सकती है। चेक करें नई प्राइस लिस्ट (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 05 May 2023 08:41 AM (IST)
Hero Image
कितनी की मिलेगी अब ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का अगर आप प्लान बना रहे हैं तो ये बेस्ट टाइम है। Hero MotoCorp ने Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में 25,000 रुपये की कटौती की है। अब ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सब्सिडी के बाद आपको एक लाख के अंदर पड़ सकती है।

कितनी की मिलेगी अब ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

इससे पहले Vida V1 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख 45 हजार रुपये थी, वहीं Vida V1 प्रो की कीमत 1 लाख 59 हजार रुपये तय की गई थी। लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत घटाकर वी1 प्लस के लिए 1.20 लाख रुपये और वी1 प्रो के लिए 1.40 लाख रुपये (FAME II सब्सिडी सहित एक्स-शोरूम कीमत) कर दी है। अगर आप इसे राज्य सरकार के सब्सिडी के तहत खरीदते हैं तो कई राज्यों में ये स्कूटर आपको लाख रुपये के अंदर पड़ जाएगी।

मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

कंपनी ने इस स्कूटर में फीचर्स लिस्ट के तौर पर कीलेस कंट्रोल, फुल-एलईडी लाइटिंग, 7-इंच कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ, 4G, वाई-फाई, क्रूज़ कंट्रोल, लिम्प होम फीचर, एंटी-थेफ्ट अलार्म, जियोफेंसिंग, टू-वे थ्रॉटल दिया है।

बैटरी पैक और रेंज

दोनों में ली- आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया हैा। प्रो वेरिएंट 3.94 kWh बैटरी पैक के साथ आता है जबकि प्लस वर्जन में 3.44 kWh बैटरी पैक मिलता है। वहीं बड़े बैटरी पैक के साथ, प्रो वेरिएंट को 165km की IDC प्रमाणित रेंज मिलती है। दूसरी ओर , प्लस वेरिएंट को 143 किमी की प्रमाणित सीमा मिलती है। फास्ट चार्जिगं स्पीड 1.2 किमी प्रति मिनट है।

नया हीरो वीडा वी 1 दो वेरिएंट प्लस और प्रो में उपलब्ध है। इसमें कई राइड़िग मोड इको, राइड, स्पोर्ट है। प्लस और प्रो वेरिएंट के लिए 0-40 किमी प्रति घंटे का समय लगता है वहीं क्रमशः 3.4 सेकंड और 3.2 सेकंड है।