Move to Jagran APP

Hero Xoom 125R टेस्टिंग के दौरान हुआ स्पॉट, स्कूटर में होगा स्पोर्टी फ्रंट-एंड डिजाइन

हाल ही में Hero Xoom 125R को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। टेस्टिंग मॉडल में कई फीचर्स देखने के लिए मिले है। इस स्कूटर का लुक स्पोर्टी होने वाला है। इसमें Hero Destini 125 जैसा ही 124.6cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन हो सकता है। आइए जानते हैं कि टेस्टिंग के दौरान दिखाई दी हीरो जूम 125R किन फीचर्स से लैस होगा।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 12 Sep 2024 03:30 PM (IST)
Hero Image
Hero Xoom 125R अक्टूबर में लॉन्च हो सकती है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प अपना नया स्कूटर लाने की तैयारी कर रहा है। इसके Hero Xoom 125R को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। जिसमें इसके कई फीचर्स देखने के लिए मिले हैं। इस स्कूटर को लाने का कंपनी का उद्देश्य बंद हो चुके Hero Maestro Edge 125 के जरिए छोड़े गए गैप को भरना हो सकता है। आइए जानते हैं कि यह किन फीचर्स के साथ लैस हो सकती है।

Hero Xoom 125R: टेस्टिंग मॉडल में क्या दिखा

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Hero Xoom 125R के रियर डिजाइन देखने के लिए मिला है। इसका डिजाइन पिछले साल पेश किए गए स्कूटर से कापी मिलता-जुलता है। स्कूटर में स्पोर्टी फ्रंट-एंड डिज़ाइन दिया गया है। इसके साथ ही फर्स्ट सीक्वेंशियल इंडिकेटर्स के साथ ही शानदार हेडलाइट देखने के लिए मिला। टेस्टिंग मॉडल में टेल सेक्शन पतला दिखाई दिया और इस स्कूटर में बाइक जैसे रियर इंडिकेटर्स के साथ डुअल-एलईडी टेल लाइट्स दिए गए हैं। इसके अलावा स्कूटर में छोटा और मोटा एग्जॉस्ट भी देखने के लिए मिला।

यह भी पढ़ें- Revolt कर रही नई Electric Bike लाने की तैयारी, 17 September को होगी लॉन्‍च

Hero Xoom 125R: कैसा होगा इंजन

आने वाले Hero Xoom 125R में हाल ही में लॉन्च हुए Hero Destini 125 जैसा ही 124.6cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने के लिए मिल सकता है, जो 9.12PS की पावर और 10.4Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। उम्मीद है कि Xoom 125R एक स्पोर्टी स्कूटर होने वाली है, जो पावरफुल इंजन के साथ आ सकती है।

Hero Xoom 125R: कैसा होंगे फीचर्स

Xoom 125R में Hero Xoom 110 जैसा ही LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने के लिए मिल सकता है। इसमें कॉल/SMS अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिल सकती है। इस स्कूटर में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर मोनोशॉक देखने के लिए मिल सकता है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक देखने के लिए मिलेंगे।

Hero Xoom 125R: कितनी होगी कीमत

हीरो जूम 125R को इस फेस्टिव सीजन में अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया दा सकता सकता है। इसकी कीमत करीब 80,000 रुपये से 90,000 रुपये के बीच हो सकती है। भारत में इसका सीधा मुकाबला TVS Ntorq 125, Suzuki Avenis 125 और Aprilia SR 125 से देखने के लिए मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- GNSS से कैसे बदलेगा यात्रा का अनुभव, नई प्रणाली का किस तरह मिलेगा फायदा, पढ़ें पूरी खबर