Move to Jagran APP

Hero Xpulse 400 का दमदार पावरट्रेन आया समाने, 42cc के इंजन के साथ अगले साल तक दे सकती है दस्तक

Hero Xpulse 400 बाइक के इंजन की डिटेल्स सोशल मीडिया पर लीक हो गई है। इसमें 421cc का इंजन मिलने की संभावना है और यह एक टूरर बाइक की तरह भारतीय सड़कों पर दस्तक देगी। तो चाहिए इसमें बारे में जानते हैं।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Wed, 24 Aug 2022 11:37 AM (IST)
Hero Image
Hero Xpulse 400 अपकमिंग बाइक के डिटेल्स हुए लीक
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero Xpulse 400: ऐसा लग रहा है कि हीरो मोटोकॉर्प भारत में अपने कई नए मॉडल्स के साथ बाजार में धूम मचाने वाली है। अभी कुछ समय पहले ही हीरो एक्सपल्स 200, एक्सपल्स 200 4वी और एक्सपल्स 200 टी मॉडल को टेस्टिंग के दौरान दख गया था। अब इसकी एक और बाइक की जानकारी सामने आ गई है। जानकारी के मुताबिक, यह एक्सपल्स 400 मॉडल है, जो पोर्टफोलियो में एक्सपल्स 200 4वी के ऊपर आएगा। तो चलिए इस बाइक के बारे में जानते हैं।

पावरट्रेन की जानकारी आई सामने

हाल ही में एक्सपल्स 400 बाइक की जानकारी सोशल मीडिया पर लीक हुई है, जिसमें कहा गया है कि डुअल पर्पस वाली यह बाइक 421cc के सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूलिंग इंजन से पावर लेगी। यह एक फ्यूल इंजेक्टेड इंजन होगा। इसमें कथित तौर पर लगभग 40bhp की पावर के साथ टॉर्क आउटपुट 35Nm होगा। बाइक में डबल ओवरहेड कैम सेटअप को रखा जा सकता है। साथ ही इसमें नए चेसिस और एक हल्का ट्रेलिस फ्रेम दिए जाने की संभावना भी है।

टूरर बाइक की तरह हो सकता है लुक

लुक की बात करें तो एक्सपल्स 400 को भी बाकी अपकमिंग बाइक्स की तरह एक टूरर बाइक होने की उम्मीद है। बाइक में रेज्ड हैंडलबार और अग्रेसिव हेडलैंप कॉउल के साथ ही ऑफ-रोड टायर और एलईडी हेडलाइट दिए जा सकते हैं। इस एडवेंचर टूरर को भारत में अगले साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

XPulse 200T के फीचर्स भी आए हैं सामने

हीरो अपनी एक नई 200T बाइक पर भी काम कर रही है। यह बाइक चार-वाल्व, एयर-कूल्ड इंजन के साथ आ सकती है। जिसमें 19.1PS की पावर और 17.35Nm का टॉर्क बनाने की क्षमता है। फीचर्स के तौर पर सर्कुलर एलईडी हेडलाइट और ब्लैक आउट फोर्क पर नए गेटर्स, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ से जुड़े इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।