Hero XPulse टेस्टिंग के दौरान आई नजर, लॉन्च होने को है तैयार
Hero XPulse में समान Hero Xtreme 200R वाला 200 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो 18 bhp की पावर और 17.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
By Ankit DubeyEdited By: Updated: Tue, 19 Mar 2019 08:36 AM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Hero XPulse 200 को सबसे पहले कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर 2017 EICMA Motorcycle Show में देखा गया था। इसके बाद कंपनी ने इसे 2018 Auto Expo में पेश किया। पिछले डेढ़ साल में ऐसी बहुत सी प्रत्याशा हुई है जो मोटरसाइकिल के आसपास बनी है और अब ऐसा लगता है कि Hero Motocorp बाजार में XPulse 200 को लॉन्च करने को तैयार है। हाल ही में इस मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और यह जल्द ही भारतीय सड़कों पर उतारी जाएगी। बाइक के फ्रंट में 190mm ट्रेवल टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स और रियर में 170 mm का मोनोशॉक दिया जाएगा। बाइक की सीट हाइट 825mm है, जो कि छोटे राइडर्स के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।
Hero XPulse में समान Hero Xtreme 200R वाला 200 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो 18 bhp की पावर और 17.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा। हालांकि, माना जा रहा है कंपनी इसके इंजन को लोअर रेव्स और गियरिंग रेश्यो के लिए ट्यून करेगी। रेगुलर Xpulse 200 में रेड यूनिट भी दी जाएगी जिसमें ऐसा लगता है कि कस्टम मॉडल है और इसमें बैशप्लेट, फ्रंट मडगार्ड और रियर टेल-पीस नहीं है। इसके अलावा यह स्टेप डिजाइन सीट के साथ नहीं बल्कि फुली फ्लेट सीट के साथ आएगी जो थोड़ी लंबी होगी। इस पर कोई पुष्टि नहीं है कि यह एक स्पेशल एडिशन यूनिट है या फिर रेगुलर XPulse 200 के साथ बेची जाएगी।
EICMA 2018 के दौरान Hero ने XPulse 200T को भी शोकेस किया था जो कि ऑफ-रोड रेडी XPulse 200 का रोड-बेस्ड वेरिएंट होगा। सभी संभावना में, दोनों मोटरसाइकिलों को एक साथ लॉन्च किया जा सकता है। हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक XPulse 200T को टूअरर के रूप में उतार सकती है। बाइक को टूअरिंग मोटरसाइकिल की व्यावहारिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, जिसमें एर्गोनॉमिक्स पर ध्यान केंद्रित किया गया है, और इसमें बड़ी सामान प्लेट के साथ लोडिंग दी गई है।
फोटो स्रोत: Impulse Riders Coimbatore Facebook Pageयह भी पढ़ें:
Skoda Octavia Corporate Edition भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू
अब तक की सबसे सस्ती Bugatti हुई लॉन्च, कीमत Honda CRV से भी कम
Skoda Octavia Corporate Edition भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू
अब तक की सबसे सस्ती Bugatti हुई लॉन्च, कीमत Honda CRV से भी कम