Hero Xtreme 200S और Bajaj Pulsar 220F में कौन है सबसे बेहतर बाइक
Hero Xtreme 200S का भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar 220F से सीधा मुकाबला है।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 06 May 2019 08:54 AM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Hero Xtreme 200S भारत में लॉन्च हो चुकी है। Hero Motocorp ने XPusle 200 और XPulse 200T के साथ नई Xtreme 200S को भी लॉन्च किया। नई Xtreme 200S कंपनी की Xtreme 200R नेकेड स्ट्रीटफाइटर का फुली-फेयर्ड वर्जन है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। वहीं, Bajaj Auto ने भी हाल ही में अपनी नई Pulsar 180F को नए कलर थीम के साथ लॉन्च किया था। Pulsar180F का डिजाइन और लुक Pulsar 220F से प्रेरित है। वहीं, मैकेनिकल सिस्टम की बात करें तो Pulsar180F में Pulsar180 का ही इंजन इस्तेमाल किया गया है। आज हम आपको इन दो बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। डालते हैं एक नजर,
परफॉर्मेंस
- नई Hero Xtreme 200S में पावर के लिए 200सीसी, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 18bhp की पावर और 6500 आरपीएम पर 17.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
- Bajaj Pulsar 220F में पावर के लिए 220 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व, ट्विन स्पार्क BSIV DTS-i, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 20.93 PS की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 18.55Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
कीमत
- Hero Xtreme 200S की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 98,500 रुपये है।
- Bajaj Pulsar 180F की एक्स-शोरूम कीमत 86,490 रुपये है। वहीं, Bajaj Pulsar 220F की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 98,694 रुपये है।
- Hero Xtreme 200S के फ्रंट में सिंगल चैनल ABS के साथ 276 मिलीमीटर का फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक लगा है।
- Bajaj Pulsar 220F के फ्रंट में 260 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है।
Mahindra XUV500 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
सस्पेंशन
- सस्पेंशन ड्यूटीज की बात करें, तो Hero Xtreme 200S के फ्रंट में टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स और रियर में एक 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया है।
- Bajaj Pulsar 220F में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कोपिक फॉर्क दिया है। वहीं, इसके रियर में 5-वे अडजस्टेबल नाइट्रॉक्स शॉक अब्जॉर्बर दिया है।
- Hero Xtreme 200S की लंबाई 2062 मिलीमीटर, चौड़ाई 778 मिलीमीटर और ऊंचाई 1106 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1337 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वजन 149 किलोग्राम है।
- Bajaj Pulsar 220F की लंबाई 2035 मिलीमीटर, चौड़ाई 750 मिलीमीटर और ऊंचाई 1165 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1350 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वजन 155 किलोग्राम है।