बदल गए मारुति सुजुकी के MD और CEO, 1 अप्रैल से Hisashi Takeuchi संभालेंगे कमान
मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki india) ने हिसाशी ताकुची को नया प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया है। Hisashi Takeuchi एक अप्रैल 2022 से ये पदभार संभालेंगे। 31 मार्च 2022 को केनिची आयुकावा का कार्यकाल पूरा हो जाएगा।
By Sarveshwar PathakEdited By: Updated: Fri, 25 Mar 2022 08:19 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने गुरुवार को कहा कि उसने हिसाशी ताकुची को एक अप्रैल 2022 से नया प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया है। एमएसआई ने एक बयान में कहा कि कंपनी के बोर्ड ने गुरुवार को हुई अपनी बैठक में टेकुची को 1 अप्रैल से प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्त किया। 31 मार्च 2022 को केनिची आयुकावा का कार्यकाल पूरा हो जाएगा।
आयुकावा 30 सितंबर 2022 तक कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में नामित पूर्णकालिक निदेशक के रूप में बने रहेंगे और ऑटो प्रमुख को मार्गदर्शन करेंगे। एसएमसी के साथ-साथ विदेशी बाजारों में अंतरराष्ट्रीय परिचालन में व्यापक अनुभव के साथ वह जुलाई 2019 से मारुति सुजुकी के बोर्ड में अप्रैल 2021 से संयुक्त प्रबंध निदेशक (वाणिज्यिक) के रूप में रहे हैं।अप्रैल 2013 से कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ रहे आयुकावा ने अपने कार्यकाल को चुनौतीपूर्ण और संतोषजनक दोनों बताया। उन्होंने कहा कि मैं मुझ पर विश्वास बनाये रखने के लिए निदेशक मंडल को धन्यवाद देता हूं। मारुति सुजुकी एक समृद्ध विरासत के साथ एक महान संगठन है और यह मेरा प्रयास होगा कि हम भारत और दुनिया दोनों में अधिक से अधिक ग्राहकों को रोमांचक कारों के साथ सेवा प्रदान करते रहें।
आत्म-निर्भर भारत बनाने का प्रयासउन्होंने कहा कि हम अपने व्यवसाय को इस तरह से बनाने का भी प्रयास करेंगे, जिससे आत्म-निर्भर भारत और भारत के आर्थिक विकास को मजबूती मिले।
उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे दिलचस्प और होनहार ऑटोमोबाइल बाजारों में से एक है और यह मेरे लिए एक चुनौतीपूर्ण और एक संतोषजनक कार्यकाल रहा है। टेकुची को भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों की उत्कृष्ट समझ है और मारुति सुजुकी का नेतृत्व करने के लिए अच्छी तरह से रखा गया है। भविष्य में मैं उनकी आगे की सफल यात्रा की कामना करता हूं।