Move to Jagran APP

2023 Honda Shine 125 को OBD2-compliant के साथ किया गया लॉन्च, मिलेगी 10 साल तक की वारंटी

2023 Honda Shine 125 एक BSVI OBD2 कंप्लेंट 125 cc PGM-FI इंजन द्वारा संचालित है जिसे एन्हांस्ड स्मार्ट पावर या eSP मिलता है। ये पॉवरट्रेन 7500 आरपीएम पर 10.54 बीएचपी की शक्ति और 6000 आरपीएम पर 11 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। (फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 20 Jun 2023 05:07 PM (IST)
Hero Image
HMSI launches OBD2-compliant 2023 Shine 125 in two variants
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda Motorcycle & Scooter India ने भारतीय बाजार में 2023 Shine 125 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे OBD2 नॉर्म्स और E20 फ्यूल ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसे दो वेरिएंट- ड्रम और डिस्क में पेश किया गया और इनकी कीमतों में भी मामूली बढ़ोतरी हुई है। आइए अपडेटेड होंडा शाइन 125 के बारे में जान लेते हैं।

कीमत और कलर ऑप्शन

2023 Honda Shine के दोनों वेरिएंट की कीमते क्रमश: 79,800 रुपये और 83,800 रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं। कंपनी अपनी इस मोटरसाइकिल पर मानक के रूप में तीन साल की वारंटी के साथ दे रहा है और ग्राहक इस पर 7 साल की वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी भी ले सकते हैं। 2023 Honda Shine 125 को पांच कलर स्कीम में पेश किया गया है। इसमें ब्लैक, जिनी ग्रे मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे, रिबेल रेड मेटैलिक और डिसेंट ब्लू मेटैलिक शामिल हैं।

इंजन

ये मोटरसाइकिल एक BSVI OBD2 कंप्लेंट 125 cc PGM-FI इंजन द्वारा संचालित है जिसे एन्हांस्ड स्मार्ट पावर या eSP मिलता है। ये पॉवरट्रेन 7,500 आरपीएम पर 10.54 बीएचपी की शक्ति और 6,000 आरपीएम पर 11 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। साथ ही इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स यूनिट से जोड़ा गया है। इसके अलावा, इंजन में फ्रिक्शन रिडक्शन तकनीक मिलती है जिसमें अनिवार्य रूप से तापमान और घर्षण को कम करने के लिए पिस्टन कूलिंग जेट दिया गया है।

डिजाइन, डायमेंशन और फीचर

इस डायमंड-टाइप फ्रेम वाली बाइक को फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और हाइड्रोलिक-टाइप रियर शॉक एब्जॉर्बर द्वारा सस्पेंड किया गया है। इसमें 5-स्टेप एडजस्टेबिलिटी भी मिलती है। बाइक में आगे और पीछे 18 इंच के अलॉय व्हील हैं जो 80/100 ट्यूबलेस टायर के साथ दिए गए हैं। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसके फ्रंट में 240 मिमी डिस्क या 130 मिमी ड्रम और पीछे 130 मिमी ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 162 मिमी और व्हीलबेस 1,285 मिमी है। शाइन 125 की सिंगल-पीस सीट काफी लंबी है, क्योंकि इसकी लंबाई 651 मिमी है और सीट की ऊंचाई 791 मिमी है जो अधिकांश लोगों के लिए काफी सुलभ साबित होती है। इसके साथ कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, साइड-स्टैंड कट-ऑफ, हैलोजन हेडलैंप, इंजन किल स्विच, सीलबंद चेन और फ्यूल गेज के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स ऑफर किए गए हैं।