Honda 2Wheelers की भारत से बाहर बढ़ी बिक्री, कंपनी ने पहली बार छुआ 3.50 लाख का आंकड़ा
Honda 2Wheelers ने एक वित्तवर्ष में भारत से बाहर 380041 यूनिट्स का निर्यात किया है
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Tue, 02 Apr 2019 01:51 PM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Honda Motorcycle Scooters India (होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर्स इंडिया-HMSI) ने अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। भारतीय बाजार में सुस्ती के बाद भी कंपनी ने एक वित्तवर्ष में अब तक का सबसे ज्यादा निर्यात किया है। Honda 2Wheelers ने भारत से बाहर 3,80,041 यूनिट्स का निर्यात किया है। पिछला वित्तवर्ष कंपनी के लिए निर्यात में सबसे बेहतर साल रहा। यह पहली बार है जब एक साल में HMSI ने 3.50 लाख से ज्यादा वाहनों का निर्यात किया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ी मांग
निर्यात में आई बढ़ोतरी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार में Honda के नए प्रोडक्ट की ज्यादा मांग एक बड़ा कारण है। भारत से बाहर होंडा के नए प्रोडक्ट्स को ग्राहकों की तरफ से ज्यादा पसंद किया जा रहा है।घरेलू बाजार में छाई रही सुस्ती
अंतरराष्ट्रीय बाजार से अलग भारतीय बाजार में Honda 2Wheelers का प्रदर्षण कमजोर रहा। कंपनी की बिक्री में लगातार चौथे महीने भी गिरावट दर्ज की गई।
यादविंदर सिंह गुलेरिया का बयानभारतीय बाजार में Honda 2Wheelers की बिक्री में आई गिरावट पर HMSI के सेल्स एंड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, “सितंबर 2018 में इंश्योरेंस प्रीमियम में की गई बढ़ोतरी से फेस्टीव सीजन में सुस्ती देखी गई।”
FY2018-19 में हुई 55.20 लाख यूनिट्स की बिक्री HMSI की तरफ से बताया गया है कि कंपनी ने वित्त वर्ष (FY2018-19) में 55.20 लाख यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी ने हाल ही में उत्तर भारत में 60 लाख ग्राहकों का आंकड़ा छूआ था।
Honda Cars का भारतीय बाजार में दिखा दबदबा, मार्च महीने में बिके 17,202 यूनिट्सवित्त वर्ष 2019 में Honda Cars (होंडा कार्स) की बिक्री (सेल्स) में 8 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है। वित्त वर्ष 2019 में Honda Cars (होंडा कार्स) की भारतीय बाजार में 1,83,787 यूनिट्स बिके हैं। इसकी तुलना अग वित्त वर्ष 2018 से की जाए, तो Honda Cars (होंडा कार्स) के घरेलू बाजार में 1,70,026 यूनिट्स बिके थे।
निर्यात की बात करें, तो वित्त वर्ष 2019 में Honda Cars (होंडा कार्स) ने 4,794 यूनिट्स का नियार्त किया है। बिके हैं। मार्च 2019 में Honda ने 38 यूनिट्स का निर्यात किया है। मार्च 2019 में Honda के भारतीय बाजार में 17,202 यूनिट्स की बिक्री हुई है। मार्च 2018 में Honda की भारतीय बाजार में 13,574 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। घरेलू बाजार में Honda की बिक्री में 27 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
यह भी पढें: इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेलनई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम
यह भी पढें: इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेलनई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम