Move to Jagran APP

Access 125 और Activa 6G, मार्केट में मौजूद दोनों स्कूटर में कौन है बेस्ट

नया BS6 स्कूटर खरीदने का है प्लान तो Honda Activa 6G और Suzuki Access 125 के बारे में जानिए। (फोटो साभार Honda)

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Sun, 12 Apr 2020 06:37 PM (IST)
Hero Image
Access 125 और Activa 6G, मार्केट में मौजूद दोनों स्कूटर में कौन है बेस्ट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप अपने लिए कोई नया BS6 Scooter खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको मार्केट में मौजूद दो स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं। आज हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध दो स्कूटर Honda Activa 6G और Suzuki Access 125 के बीच कंपेरिजन करके बता रहे हैं। यहां इन दोनों स्कूटर्स के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन, डाइमेंशन और कलर ऑप्शन आदि के बीच बात करेंगे।

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Honda Activa 6G में 109.51CC का 4 स्ट्रॉक, SI इंजन दिया गया है जो कि 8000 Rpm पर 7.68 Hp की पावर और 5250 Rpm पर 8.79 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Suzuki Access 125 में 124 cc का इंजन है जो कि 6750 Rpm पर 8.6 Hp की पावर और 5500 Rpm पर 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम: सस्पेंशन की बात की जाए तो Honda Activa 6G के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में 3 स्टेप एडजेस्टेबल स्प्रिंग लोडिड हाइड्रॉलिक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो होंडा एक्टिवा 6जी के फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं Suzuki Access 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

डाइमेंशन: डाइमेंशन की बात की जाए तो Honda Activa 6G की लंबाई 1833, चौड़ाई 697, ऊंचाई 1156, व्हीलबेस 1260, ग्राउंड क्लीयरेंस 171, सीट की लंबाई 692, कर्ब वेट 107 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.3 लीटर है।

कलर ऑप्शन और कीमत: कलर ऑप्शन की बात की जाए तो Honda Activa 6G ग्लिटर ब्लू मैटेलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, डैजल येल्लो मैटेलिक, ब्लैक, पर्ल प्रीशियस व्हाइट और मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं कीमत की बात की जाए तो एक्टिवा 6जी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 64,464 रुपये है। अगर कलर ऑप्शन के मामले में Suzuki Access 125 पर्ल मिराज व्हाइट, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, पर्ल सुजुकी डीप ब्लू, मैटालिक मैटे प्लेटिनम सिल्वर और मैटालिक मैट फाइब्रॉयन ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। वहीं कीमत के मामले में Access 125 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 67,100 रुपये है।