Move to Jagran APP

सिर्फ बुकिंग की कीमत पर घर लाएं ये स्कूटर और बचाएं हजारों रुपये, जानिए कब तक है ये ऑफर

इस त्यौहारी सीजन आपके लिए एक शानदार मौका है। आप अपने घर इस दिवाली होंडा की एक्टिवा खरीद सकते है। होंडा एक्टिवा रेंज दो मॉडल में शामिल हैं- एक्टिवा 6G (110cc) और एक्टिवा 125 (125cc)। 6G वैरिएंट 73086 रुपये से उपलब्ध है। जबकि एक्टिवा 125 77062 रुपये से आती है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Thu, 20 Oct 2022 01:44 PM (IST)
Hero Image
सिर्फ बुकिंग की कीमत पर घर लाएं ये स्कूटर और बचाएं हजारों रुपये
नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में होंडा आज से ही नहीं लोगों के दिलों पर कई सालो से राज करते आ रही है। वहीं भारत में सबसे अधिक बिकने वाली ब्रांड में से एक होंडा एक्टिवा है. अगर आप इस दिवाली अपने लिए एक नई एक्टिवा लेना चाहते है तो कंपनी ने एक्टिवा पर विशेष त्योहारी सीजन ऑफर की घोषणा की है।

होंडा एक्टिवा खरीदने का शानदार मौका

इस त्यौहारी सीजन आपके लिए एक शानदार मौका है। आप अपने घर इस दिवाली होंडा की एक्टिवा खरीद सकते है। आपको बता दे इस सीमित अवधि के ऑफर  के तहत , होंडा एक्टिवा पांच प्रतिशत (5,000 रुपये तक) के कैशबैक का ऑफर दे रही है। ये कैशबैक केवल चुनिंदा डेबिट/क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई लेनदेन पर ही मान्य रहेगा। वहीं कैशबैक ऑफर के आलावा होंडा 2व्हीलर्स इंडिया स्कूटर पर जीरो डाउन पेमेंट और नो कॉस्ट ईएमआई  ऑप्शन भी दे रही है।

31 अक्टूबर, 2022  तक ही लागू

लेकिन खरीददार केवल एक ही ऑफर चुन सकते हैं,और स्कूटर को खरीदते समय दो लाभों को एक साथ नहीं जोड़ सकते । आपको बता दे ये ऑफर केवल सीमित अवधि के लिए वैध है और 31 अक्टूबर, 2022  तक ही लागू है । आप इसके बाद इस ऑफर का फायदा नहीं उठा सकते है।

कुल दो मॉडल में शामिल

होंडा एक्टिवा रेंज दो मॉडल में शामिल हैं- एक्टिवा 6G (110cc) और एक्टिवा 125 (125cc)। 6G वैरिएंट 73,086 रुपये से उपलब्ध है। जबकि एक्टिवा 125 77,062 रुपये से आती है। नीचे हमने इसके कीमत की  पूरी डिटेल्स दी है।

कीमत

होंडा एक्टिवा रेंज में दो मॉडल शामिल हैं - एक्टिवा 6G (110cc) और एक्टिवा 125 (125cc)। 6G वैरिएंट 73,086 रुपये से उपलब्ध है, जबकि एक्टिवा 125 77,062 रुपये से सूचीबद्ध है। एक्टिवा 6जी एसटीडी की कीमत 73,086 रुपये है। वहीं एक्टिवा 6जी डीएलएक्स की कीमत 75,586 रुपये है। एक्टिवा प्रीमियम वेरिएंट डीलक्स की कीमत 76,587 रुपये है। वहीं अगर आप एक्टिवा 125 ड्रम खरीदेंगें तो इसकी कीमत 77,062 रुपये है। एक्टिवा 125 ड्रम अलॉय की कीमत  80,730 रुपये है। एक्टिवा 125 डिस्क की कीमत 84,235 रुपये है। भारतीय बाजार में इसकी टक्कर TVS Jupiter , Suzuki Access, Hero Destini, और Yamaha Fascino से है। 

ये भी पढ़ें- 

SUVs Without Waiting Period: इस धनतेरस घर लाए सबसे कम वेटिंग पीरियड वाली ये एसयूवी, जानें डिटेल्स

Top 3 compact SUVs : सितंबर में जमकर लोगों ने खरीदी ये गाड़ी, सेल में हुई इतनी बढ़ोतरी