Honda Activa Electric जल्द हो सकती है लॉन्च, स्कूटर को लेकर क्या है कंपनी की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर Activa को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी इसे लॉन्च की घोषणा 29 मार्च को कर देगी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Mon, 20 Mar 2023 06:11 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda अपने Activa स्कूटर को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी इसे मार्च के अंतिम सप्ताह में लॉन्च कर सकती है। Honda Activa Electric को लेकर क्या कुछ जानकारी सामने आई है, आइए जान लेते हैं।
Honda Activa Electric कब हो रही है लॉन्च?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी 29 मार्च को Honda Activa Electric के लॉन्च की घोषणा कर सकती है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।आपको बता दें कि हाल ही में स्मार्ट-की के साथ Honda Activa 6G की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी के प्रेसीडेंट और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने कहा था कि Honda मार्च 2024 तक इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने की योजना पर काम कर रही है। उन्होंने ये भी कहा था कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda Activa पर आधारित होगा।