Honda Amaze 2024 के Launch की तारीख हुई कंफर्म, Compact Sedan सेगमेंट में Maruti Dzire 2024 से होगा कड़ा मुकाबला
भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट के साथ ही Compact Sedan Car सेगमेंट में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। Maruti Dzire की नई जेनरेशन की जानकारी सामने के साथ ही Honda की ओर से भी Amaze की नई जेनरेशन को लॉन्च करने की तारीख तय कर दी गई है। Honda Amaze 2024 को कब लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जापानी वाहन निर्माता Honda Cars की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से Compact Sedan Car सेगमेंट में Honda Amaze को ऑफर किया जाता है। होंडा अब इस कार की नई जेनरेशन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Maruti Dzire की नई जेनरेशन के मुकाबले में Honda Amaze की नई जेनरेशन को कब लॉन्च किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Honda Amaze 2024 की लॉन्च डेट हुई कंफर्म
होंडा कार्स इंडिया की ओर से कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में Honda Amaze की बिक्री की जाती है। मौजूदा समय में इस गाड़ी की दूसरी जेनरेशन को ऑफर किया जाता है। लेकिन अब इसकी तीसरी जेनरेशन के लॉन्च की तारीख पक्की हो गई है।यह भी पढ़ें- Compact Sedan Cars: बेहतरीन फीचर्स के साथ आती हैं चार कारें, Maruti, Tata Hyundai, Honda करती हैं ऑफर
कब होगी लॉन्च
कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि Honda Amaze की नई जेनरेशन को भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर चार दिसंबर 2024 को लॉन्च कर दिया जाएगा।
जारी हुआ है टीजर
होंडा की ओर से चार नवंबर 2024 को ही नई जेनरेशन अमेज का पहला टीजर जारी किया गया था। टीजर में गाड़ी के डिजाइन की झलक को दिखाया गया था। इसमें नई जेनरेशन Honda Amaze में कई बेहतरीन फीचर्स (2024 Amaze features) को दिया जाएगा। इसके साथ ही गाड़ी का लुक भी पूरी तरह से बदल दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर जारी हुए टीजर के मुताबिक इसमें नए डिजाइन की एलईडी लाइट्स को दिया जाएगा और इसके फ्रंट लुक को पूरी तरह से बदल दिया जाएगा। जिससे यह देखने में काफी स्पोर्टी लगेगी। इसमें डबल बीम वाली एलईडी लाइट्स को दिया जाएगा। साथ ही इसके फ्रंट ग्रिल और बंपर को भी बदला जाएगा। गाड़ी के साइड व्यू मिरर के डिजाइन को भी काफी शॉर्प डिजाइन किया गया है।किनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में होंडा की ओर से अमेज को कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में Maruti की ओर से भी 11 नवंबर को नई जेनरेशन Dzire को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा Hyundai Aura और Tata Tigor से भी इसका सीधा मुकाबला होता है।