Move to Jagran APP

Honda ने भारत में CB350 Brigade नाम के ट्रेडमार्क के लिए किया आवेदन, क्या 8 अगस्त को होगा इस नाम का इस्तेमाल?

Honda CB350 Brigade नाम कंपनी के नए मॉडल के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी ने इस नाम का ट्रेडमार्क आवेदन किया है। वहीं होंडा 8 अगस्त को एक मॉडल को लॉन्च भी करने वाली है। अब देखना होगा कि क्या कंपनी अगले महीने इस नाम का इस्तेमाल करगी।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Thu, 21 Jul 2022 01:58 PM (IST)
Hero Image
Honda CB350 Brigade नाम के लिए हुआ आवेदन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda CB350 Brigade: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा भारतीय बाजार में एक नए दोपहिया हो जल्द ला सकती है। कंपनी ने हाल ही में CB350 Brigade नाम के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन दिया है। फिलहाल ये आवेदन फॉर्मेलिटी चेक पास के स्टेज में है और पूरे स्टेज को पार करने के बाद इस नाम को होंडा के लिए रजिस्टर्ड कर दिया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह नाम H'ness CB350 के फोर्स थीम वाले वेरिएंट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, कहा जा रहा है कि यह 8 अगस्त लॉन्च वाले मॉडल के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।  

8 अगस्त को आने वाला है नया मॉडल

जानकारी के लिए बता दें कि होंडा ने कुछ दिन पहले ही अपने डीलरों को 'ब्लॉक योर डेट' आमंत्रण भेज था, जिससे यह अंदाज हो गया कि इस दिन कंपनी किसी नए मॉडल से पर्दा उठाने वाली है। हालांकि, आगामी मॉडल एक बाइक होगी या स्कूटर इसके बारे फ़िहलाल कोई जानकारी नहीं है। कुछ लोगों का कहना है कि यह Honda Forza मैक्सी स्कूटर हो सकती है, जिसे 153cc इंजन से लैस किया जा सकता है, जो PCX 150 जैसे स्कूटरों पर 13.4bhp की पावर और 14Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, कुछ का मानना है कि यह CB350 Brigade से एक नई मोटरसाइकिल को सकती है जो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के जैसी होगी।

H'ness CB350 पर आधारित हो सकता नया मॉडल

कयास लगाए जा रहे हैं कि आदमी मॉडल ब्रांड के पहले से मौजूद H'ness CB350 बाइक पर आधारित हो सकता है। H'ness CB350 में 348.36cc का एयर-कूल्ड फोर-स्ट्रोक इंजन दिया जाता है, जो 20.78hp की पावर और 30Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है और सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहिये पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।