Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Honda Car Discount: सस्ती हो गई होंडा की ये गाड़ियां, इस महीने बचा सकते हैं 72 हजार तक

February Car Discount 2023 Honda की कार खरीदने पर आपको शानदार डिस्काउंट ऑफर मिल सकता है। फरवरी महीने में कंपनी 72000 रुपये से ज्यादा की छूट दे रही है। तो चलिए जानते हैं कि ये ऑफर किन कारों पर हैं। (फाइल फोटो)

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Fri, 03 Feb 2023 03:53 PM (IST)
Hero Image
Honda Car Discount Offer To Save Up To 72 Thousand

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप हाल के दिनों में Honda Cars लेने की सोच रहे हैं तो इंतजार न करते हुए इसी महीने खरीद लें। कार निर्माता ने फरवरी महीने में अपनी चुनिंदा गाड़ियों पर छूट देने की घोषणा है। इसमें ग्राहक अधिकतम 72,000 रुपये तक बचा सकते हैं। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

होंडा सिटी पांचवी जनरेशन (Honda City 5th Gen)

होंडा सिटी की पांचवी जनरेशन कार में फरवरी में सबसे ज्यादा छूट मिल रही है। इसकी खरीद पर ग्राहक 72,493 रुपये तक बचा सकते हैं। इसमें 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट या 32,493 रुपये की FOC एक्सेसरिज का विकल्प दिया जा रहा है।

लॉयल्टी बोनस पर 5,000 रुपये तक की छूट और कार एक्सचेंज पर 7,000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है। कॉर्पोरेट डिस्काउंट के लिए 8,000 रुपये तक की छूट है। इसके CVT वर्जन पर भी 61,643 रुपये तक की छूट दी जा रही है।

होंडा WR-V

होंडा WR-V कार की खरीद पर आप अधिकतम 72,039 रुपये बचा सकते हैं। इसमें 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या फ्री एक्सेसरिज के लिए 35,039 रुपये दिये जा रहे हैं। एक्सचेंज बोनस पर 20,000 रुपये, लॉयल्टी बोनस के लिए 5,000 रुपये का ऑफर है। एक्सचेंज करने पर 7,000 रुपये दिए जा रहे हैं। इसके अलावा इसमें 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलता है।

होंडा अमेज (Honda Amaze)

होंडा की नई अमेज कार पर कुल 33,296 रुपये की बचत की जा सकती है। इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 12,296 रुपये की एक्सेसरिज छूट दुई जा रही है। इसके अलावा, 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, कार के एक्सचेंज पर कोई ऑफर फिलहाल नहीं है।

होंडा सिटी चौथी जनरेशन (Honda City 4th Gen)

होंडा की लोकप्रिय सेडान कार सिटी के चौथी जनरेशन मॉडल पर अधिकतम 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो लॉयल्टी बोनस के रूप में मिल रहा है।

ये भी पढ़ें-

सनरूफ वाली कार से हो सकते हैं दुर्घटना के शिकार, मौज -मस्ती की तो कटेगा चालान

कार में म्यूजिक सिस्टम लगवाने से पहले रखें इन बातों का ख्याल, हो न जाएं ठगी के शिकार