Move to Jagran APP

Honda की गाड़ियों पर अगस्त में बंपर छूट, Amaze पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट

Honda August 2024 Discount वाहन निर्माता कंपनी Hodna अगस्त 2024 में अपनी कई मॉडलों पर छूट दे रही है। होंडा की ये कारें एलिवेट एसयूवी सिटी सेडान सिटी हाइब्रिड और अमेज कॉम्पैक्ट सेडान है। इसमें से Honda City पर 88000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। आइए जानते हैं कि होंडा की किस गाड़ी पर कितनी छूट मिल रही है।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sun, 04 Aug 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
Honda Cars पर अगस्त 2024 में डिस्काउंट मिल रहा है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Hodna मोटर्स अपने कई मॉडलों पर अगस्त 2024 में बंपर छूट दे रही है। होंडा की इन कारों में एलिवेट एसयूवी, सिटी सेडान, सिटी हाइब्रिड और अमेज कॉम्पैक्ट सेडान शामिल है। इस महीने मिलने वाले डिस्काउंट में नकद छूट, लॉयल्टी और एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट स्कीम शामिल है। आइए जानते हैं कि अगस्त 2024 में होंडा कार और SUV पर कितनी छूट मिल रही है।

अगस्त 2024 में Honda Elevate पर डिस्काउंट

होंडा इस महीने एलिवेट पर 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस SUV को अप्रैल में एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट किया गया था, जिसमें छह एयरबैग, 3-पॉइंट ईएलआर सीट बेल्ट और सभी पांच सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर मानक फिटमेंट जैसे फीचर्स दिए गए। कंपनी की तरफ से दी जा रही छूट अपडेट से पहले बनी एलिवेट मॉडल पर दी जा रही है। एलिवेट की कीमत 11.91 लाख रुपये से 16.51 लाख रुपये के बीच है।

यह भी पढ़ें- Tata Motors की गाड़ियों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, Safari पर सबसे ज्यादा छूट

अगस्त 2024 में Honda City पर डिस्काउंट

कंपनी इस महीने होंडा सिटी पर 88,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही अपडेटेड सिटी 68,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। होंडा सिटी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 121hp की पावर जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के जोड़ा गया है। Honda City की एक्स-शोरूम कीमत 12.08 लाख रुपये से 16.35 लाख रुपये के बीच है।

अगस्त 2024 में Honda City Hybrid पर डिस्काउंट

कंपनी अपनी होंडा सिटी हाइब्रिड पर इस महीने 78,000 रुपये तक की नकद छूट और 20,000 रुपये के 3 साल के कॉम्प्लीमेंट्री सर्विस पैकेज दे रही है। यह 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है, जिसे ई-सीवीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। Honda City Hybrid एक्स-शोरूम कीमत 19 लाख रुपये और 20.55 लाख रुपये तक की आती है।

अगस्त 2024 में Honda Amaze पर डिस्काउंट

अगस्त में होंडा अमेज की VX और एलीट वेरिएंट पर 96,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही S वेरिएंट पर 76,000 रुपये तक और एंट्री-लेवल E वेरिएंट पर 66,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90hp की पावर जनरेट करता है। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स और CVT ऑटो ऑप्शन मिलता है। Honda Amaze 7.20 लाख रुपये से 9.96 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत पर आती है।

यह भी पढ़ें- Toyota की दमदार MPV Innova Hycross खरीदने का बढ़िया मौका, कंपनी ने फिर शुरू की ZX और ZX(O) की बुकिंग