Move to Jagran APP

Honda Cars की बिक्री में आई 41.4% की भारी गिरावट, जानें क्या है कारण

Honda Cars की जून 2019 में 10314 कारें भारतीय बाजार में बिकी हैं जो जून 2018 के मुकाबले 41.4 फीसद कम है

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Thu, 04 Jul 2019 10:12 AM (IST)
Hero Image
Honda Cars की बिक्री में आई 41.4% की भारी गिरावट, जानें क्या है कारण
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda Cars India (होंडा कार्स इंडिया) ने जून 2019 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने जून 2019 में भारतीय बाजार में अपनी कुल 10,314 कारों की बिक्री की है। इसकी तुलना अगर जून 2018 से की जाए, तो इस महीने कंपनी के कुल 17,602 यूनिट्स की घरेलु बाजार में बिक्री हुई थी। इस दौरान Honda Cars की बिक्री में 41.4 फीसद की गिरावट आई है। वहीं, निर्यात की बात करें, तो Honda ने जून 2019 में 252 यूनिट्स का निर्यात किया है। Honda Cars भारत की पांच बड़ी कार कंपनियों में से एक है। ऑटो सेक्टर में आई गिरावट का असर कंपनी की बिक्री पर साफ देखने को मिल रहा है।

Maruti Suzuki Ritz की वाटर रेजिस्टेंट कार बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें 

कंपनी की बिक्री में आई भारी गिरावट का एक बड़ा कार ऑटो इंडस्ट्री में चल रही उथल-पुथल है। दरअसल 2019 की शुरुआत से ही ऑटो बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही है, जहां दूसरी बड़ी कार कंपनियों की बिक्री भी घटी है।

सेल्स रिपोर्ट पर HCIL के सेल्स एंड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर राजेश गोयल ने कहा, “ऑटो इंडस्ट्री अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है। लगातार कई महीनों से गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में एक पहल की जरुरत है जिससे मांग वापस से बढ़ जाए”

Mahindra XUV500 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

इससे पहले Honda Cars India ने मई 2019 में भारतीय बाजार में अपनी कुल 11,442 कारों की बिक्री की है। इसकी तुलना अगर मई 2018 से की जाए, तो इस महीने कंपनी के कुल 15,864 यूनिट्स की घरेलु बाजार में बिक्री हुई थी। इस दौरान Honda Cars की बिक्री में 27.87 फीसद की गिरावट आई है। वहीं, निर्यात की बात करें, तो Honda ने मई 2019 में 450 यूनिट्स का निर्यात किया है।

यह भी पढें:

सड़क हादसों में इस गलती से होती है सबसे ज्यादा मौत, ये हैं 5 बड़े कारण

10 गुना ज्यादा कटेगा चालान, कार मालिक के खिलाफ होगा केस- क्या है Modi 2.0 का प्लान?

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा 5 गुना चालान, बिना Helmet और Seat Belt लगेगा इतना जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस पेड़ या खंबे के पीछे छिप कर क्यों काटती है चालान? ये है कारण