Honda Cars की बिक्री में आई 27.87% की भारी गिरावट, जानें क्या है कारण
Honda Cars की मई 2019 में 11442 कारें भारतीय बाजार में बिकी हैं जो मई 2018 के मुकाबले 27.87 फीसद कम है।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Sun, 02 Jun 2019 02:08 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda Cars India (होंडा कार्स इंडिया) ने मई 2019 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने मई 2019 में भारतीय बाजार में अपनी कुल 11,442 कारों की बिक्री की है। इसकी तुलना अगर मई 2018 से की जाए, तो इस महीने कंपनी के कुल 15,864 यूनिट्स की घरेलु बाजार में बिक्री हुई थी। इस दौरान Honda Cars की बिक्री में 27.87 फीसद की गिरावट आई है। वहीं, निर्यात की बात करें, तो Honda ने मई 2019 में 450 यूनिट्स का निर्यात किया है।
कंपनी की बिक्री में आई भारी गिरावट का एक बड़ा कार ऑटो इंडस्ट्री में चल रही उथल-पुथल है। 2019 की शुरुआत से ही ऑटो बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही है, जहां दूसरी बड़ी कार कंपनियों की बिक्री भी घटी है।सेल्स रिपोर्ट पर HCIL के सेल्स एंड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर राजेश गोयल ने कहा, “चुनाव के बाद हम उम्मीद कर रहे हैं कि ब्रिकी में बढ़ोतरी होगी, जो अभी तक नहीं हुई है। ऐसे में कई और चुनौतियां भी हैं जो ग्राहकों को प्रभावित कर रही हैं।”
गोयल ने आगे कहा,“ सही मॉनसून और नई सरकार के एक्शन को लेकर हमें उम्मीद है कि हमारी बिक्री में बढ़ोतरी होगी।”Mahindra XUV500 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
इससे पहले Honda Cars India ने अप्रैल 2019 की सेल्स रिपोर्ट जारी की थी, जहां कंपनी ने अप्रैल 2019 में भारतीय बाजार में अपने कुल 11,272 कारों की बिक्री की थी। इसकी तुलना अगर अप्रैल 2018 से की जाए, तो इस महीने कंपनी के कुल 9,143 यूनिट्स घरेलु बाजार में बिके थे। इस दौरान Honda Cars की बिक्री में 23 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, निर्यात की बात करें, तो Honda ने अप्रैल 2019 में 220 यूनिट्स का निर्यात किया है। कंपनी की बिक्री में आई बढ़ोतरी का एक बड़ा कारण नई जेनरेशन वाली Amaze और Honda WR-V हैं।Honda इस साल भारतीय बाजार में अपनी नई कारों को लॉन्च करने की तैयारी में लगी है। कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि साल 2018 से शुरुआती तीन सालों में कंपनी 6 नई कारों को लॉन्च करेगी। Honda ने अब तक भारतीय बाजार में 3 नई कारों को लॉन्च कर दिया है। इन कारों में नई जेनरेशन वाली Honda Amaze, Honda CR-V और 2019 Honda Civic शामिल है। ऐसे में कंपनी बाकी कारों को कब लॉन्च करती है ये देखना होगा।
Maruti Suzuki Ritz की वाटर रेजिस्टेंट कार बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढें:
इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेलनई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारीYamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप