Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ये 5 फीचर Honda CB350 को बनाते हैं खास, माइलेज से लेकर कीमत के बारे में जानें सबकुछ

Honda CB350 अब होंडा ने आखिरकार CB350 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यहां पांच बातें हैं जो नई होंडा सीबी350 के बारे में जाननी चाहिए। होंडा CB350 को दो वेरिएंट में बेचेगी।ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ 310 मिमी की डिस्क और पीछे की तरफ 240 मिमी की डिस्क है। ऑफर पर डुअल-चैनल एबीएस है।होंडा सीबी350 का मुकाबला जावा रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होगा।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 18 Nov 2023 05:34 PM (IST)
Hero Image
नई होंडा सीबी350 के बारे में जानें 5 खास बातें

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कुछ महीने पहले, होंडा ने पुष्टि की थी कि वे एक नई 350 सीसी मोटरसाइकिल पर काम कर रहे थी। तब नई मोटरसाइकिल के लॉन्च की पुष्टि नहीं हुई थी लेकिन हाल ही में, कंपनी ने एक नई मोटरसाइकिल के टीजर जारी करना शुरू कर दिया है। अब होंडा ने आखिरकार CB350 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यहां पांच बातें हैं जो हर किसी को नई होंडा सीबी350 के बारे में जाननी चाहिए।

Honda CB350: लुक्स

होंडा ने मोटरसाइकिल को और अधिक रेट्रो लुक देने के लिए इसके कुछ एलिमेंट को फिर से डिजाइन किया है। इसलिए, मेटल फ़ेंडर अब लंबे हो गए हैं। इसमें स्प्लिट सीटें और मैटेलिक फोर्क कवर हैं। मोटरसाइकिल का एग्जॉस्ट भी नया है और अधिक रेट्रो दिखता है। ये बाइक अब लिए पांच कलर ऑप्शन- प्रेशियस रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट क्रस्ट मेटैलिक, मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक और मैट ड्यून ब्राउन में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Honda CB350: इंजन

CB350 पर इंजन वही है जो H'ness CB350 और CB350RS पर काम कर रही है । यह एक 348.36 सीसी, एयर-कूल्ड यूनिट है जो 5,500 आरपीएम पर 20.78 बीएचपी की अधिकतम पावर और 3,000 आरपीएम पर 29.4 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करती है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जिसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच मिलता है।

Honda CB350: हार्डवेयर

हार्डवेयर की बात करें तो CB350 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर का इस्तेमाल किया गया है। ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ 310 मिमी की डिस्क और पीछे की तरफ 240 मिमी की डिस्क है। ऑफर पर डुअल-चैनल एबीएस है।

Honda CB350: खूबियां

फीचर्स की बात करें तो बाइक में, CB350 सभी एलईडी लाइटिंग और एक डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है जिसमें होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) मिलता है। निर्माता ट्रैक्शन कंट्रोल की भी पेशकश कर रहा है जिसे वे होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (एचएसटीसी) कहते हैं और एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल भी ऑफर पर है।

होंडा सीबी 350: कीमत, वेरिएंट

होंडा CB350 को दो वेरिएंट में बेचेगी। DLX की कीमत 1,99,900 होगी जबकि DLX Pro की कीमत  2,17,800 होगी। दोनों कीमत एक्स-शोरूम हैं। होंडा सीबी350 का मुकाबला जावा, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बेनेली इम्पीरियल 400 से होगा।

यह भी पढ़ें-

Affordable Scramblers in India: ऑफ हो या ऑन रोड दोनों पर चलती हैं ये स्क्रैम्बलर बाइक्स, दमदार इंजन के साथ मिलता है बढ़िया माइलेज