Honda CB350 भारतीय बाजार में 2 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च, RE Classic 350 की बढ़ेंगी मुश्किलें?
Honda Motorcycle Scooter India ने भारतीय बाजार में नई 350 सीसी मोटरसाइकिल लॉन्च की है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 199900 रुपये एक्स-शोरूम नई दिल्ली रखी है। होंडा ने इसके ओल्ड स्कूल डिजाइन को बरकरार रखा है और CB350 को एक गोल एलईडी हेडलाइट से सजाया गया है। इसे Honda BigWing डीलरशिप पर जल्द ही डिलीवरी शुरू होने के साथ बुक किया जा सकता है।
Honda CB350 में क्या खास?
कंपनी ने इसे CB350 नाम से उतारा है और ये भारतीय बाजार में Royal Enfield Classic 350 को टक्कर देगी। कंपनी ने कहा है कि CB350 दो वेरिएंट्स - DLX और DLX Pro में उपलब्ध होगी। इनकी कीमत 1,99,900 रुपये और 2,17,800 रुपये एक्स-शोरूम हैं। ग्राहक अपने नजदीकी बिगविंग डीलरशिप पर ये मोटरसाइकिल बुक कर सकते हैं और डिलीवरी जल्द ही शुरू होगी।डिजाइन
यह भी पढ़ें- बच्चों के लिए सेफ हैं ये टॉप- 5 कार, चाइल्ड सेफ्टी के साथ मिलते हैं जबरदस्त फीचर्सऑल-न्यू सीबी350 की शुरूआत हमारे समृद्ध प्रीमियम मोटरसाइकिल व्यवसाय के लिए एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। अपने लॉन्च के बाद से, होंडा की मध्यम वजन वाली 350cc मोटरसाइकिलों ने विभिन्न बाजारों में ग्राहकों को प्रसन्न किया है। प्रीमियम बिगविंग डीलरशिप के हमारे व्यापक नेटवर्क के साथ, हमें विश्वास है कि नई सीबी350 खरीदारों को एक उत्साहजनक अनुभव प्रदान करेगी। बुकिंग अब शुरू हो गई है और डिलीवरी जल्द ही शुरू हो जाएगी।