Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Honda CB500 Hornet और CBR500R की इंडियन मार्केट में होगी एंट्री? कंपनी ने डिजाइन कराया पेटेंट

Honda ने CB500 Hornet और CBR500R का डिजाइन पेटेंट कराया है। दोनों मोटरसाइकिलों में एक ही 471 सीसी पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 8000 आरपीएम पर 47 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 6500 आरपीएम पर 43 एनएम उत्पन्न करता है। CBR500R की बात करें तो ये 192 किलोग्राम के कर्ब वेट के साथ थोड़ा भारी है लेकिन इसकी सीट हाइट 785 मिमी है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Tue, 21 May 2024 02:30 PM (IST)
Hero Image
Honda CB500 Hornet और CBR500R का डिजाइन पेटेंट कराया गया है।

ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। Honda Motorcycle and Scooter India ने कई मोटरसाइकिलों के लिए नए पेटेंट दाखिल किए हैं। उनमें से दो नई 500 सीसी ट्विन्स हैं, इसमें CB500 Hornet और CBR500R शामिल है। आइए, इन दोनों बाइक्स के बारे में जान लेते हैं।

इंजन और स्पेसिफिकेशन 

दोनों मोटरसाइकिलों में एक ही 471 सीसी, पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 8,000 आरपीएम पर 47 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 6,500 आरपीएम पर 43 एनएम उत्पन्न करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह वही इंजन है, जो हाल ही में लॉन्च की गई NX500 पर काम कर रहा है।

ब्रेक और सस्पेंशन 

Honda CB500 Hornet में स्टील डायमंड फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जिसे आगे की तरफ 41 मिमी शोवा सेपरेट फंक्शन फोर्क्स और पीछे की तरफ 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ लिंक-टाइप मोनोशॉक द्वारा सस्पेंड किया गया है।

मोटरसाइकिल 17 इंच के अलॉय व्हील पर चलती है, जो 120/70 सेक्शन के फ्रंट टायर और 160/60 के रियर टायर में लिपटे हुए हैं। बाइक का वजन 188 किलोग्राम है और इसकी सीट हाइट 785 मिमी है। CB500 Hornet को अगर भारत में लॉन्च किया जाता है, तो इसका कोई सीधा कंपटीटर नहीं होगा।

यह भी पढ़ें- May 2024 में Toyota की किस SUV और MPV को खरीदने पर कितना करना होगा इंतजार, जानें पूरी डिटेल

CBR500R की बात करें, तो ये 192 किलोग्राम के कर्ब वेट के साथ थोड़ा भारी है, लेकिन इसकी सीट हाइट 785 मिमी है। 2022 में मोटरसाइकिल को टेलिस्कोपिक यूनिट की जगह अपसाइड डाउन फोर्क्स के रूप में अपडेट मिला। ब्रेकिंग ड्यूटी दोनों सिरों पर डिस्क द्वारा की जाती है। 

इसके अलावा, दोनों मोटरसाइकिल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एलईडी लाइटिंग के साथ 5 इंच के टीएफटी डिस्प्ले के साथ आती हैं। सीबी500 हॉर्नेट का कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी नहीं है, लेकिन यदि सीबीआर500आर भारतीय बाजार में आती है, तो इसका मुकाबला अप्रिलिया आरएस457, यामाहा आर3, केटीएम आरसी 390 और कावासाकी निंजा 500 से होगा।

यह भी पढ़ें- 160सीसी के दमदार इंजन के साथ Honda लॉन्‍च करेगी Stylo, जानें कैसी है खासियत