Move to Jagran APP

Honda CD 110 Dream या Hero Splendor Plus खरीदने से पहले यहां जानें कौन सी है बेहतर

भारत में Honda CD 110 Dream BS6 और Hero Splendor Plus BS6 के बीच कंपेरिजन से जानें कौन सी बाइक बेहतर है। (फोटो साभार Honda)

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Mon, 08 Jun 2020 10:38 AM (IST)
Hero Image
Honda CD 110 Dream या Hero Splendor Plus खरीदने से पहले यहां जानें कौन सी है बेहतर
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में हाली ही में Honda CD 110 Dream BS6 को लॉन्च किया गया है। यहां हम इस बाइक की तुलना Heromotocorp की भारतीय बाजार में Hero Splendor Plus BS6 सबसे ज्यादा बिकने वाली और पसंद की जाने वाली बाइक्स में से कर रहे हैं। अगर आप Hero Splendor Plus BS6 या Honda CD 110 Dream BS6 खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो यहां इन दोनों बाइक्स के बारे में जानिए।

Hero Splendor Plus BS6: इंजन और पावर के मामले में Hero Splendor Plus BS6 में 97.2cc का इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 7.91 Hp की पावर और 6000 Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स के मामले में यह इंजन 4 स्पीड कंस्टेंट मैश गियरबॉक्स से लैस है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Splendor Plus BS6 के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक है। इस बाइक को ट्यूबलर डबल क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें वेट मल्टी प्लेट क्लच दिया गया है। डाइमेंशन के मामले में Splendor Plus BS6 की लंबाई 2000 mm, चौड़ाई 720 mm, ऊंचाई 1052 mm, सैडल ऊंचाई 785 mm, व्हीलबेस 1236 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर, कर्ब वेट 110-112 किलो है।कीमत के मामले में Hero Splendor Plus BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 60,350 रुपये है।

Honda CD 110 Dream BS6: पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Honda CD 110 Dream BS6 में 109.5cc का इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 6.47 की पावर और 5500 Rpm पर 9.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं डाइमेंशन की बात की जाए तो CD 110 Dream BS6 की लंबाई 2044 mm, चौड़ाई 736 mm, ऊंचाई 1076 mm, व्हीलबेस 1285 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 162 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.1 लीटर है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो CD 110 Dream BS6 के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक है। सबसे आखिर में कीमत की बात की जाए तो Honda CD 110 Dream BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 64,505 रुपये है।