Move to Jagran APP

Honda City और Amaze को त्योहारी सीजन पर मिला स्पेशल एडिशन, 9.03 लाख रुपये है शुरुआती कीमत

Honda City Elegant Edition और Amaze Elite Edition कई कॉस्मेटिक अपडेट और फीचर्स के साथ आते हैं लेकिन यांत्रिक रूप से इन्हे स्डैंडर्ड मॉडल के समान ही रखा गया है। होंडा सिटी एलिगेंट एडिशन वी ट्रिम पर आधारित है और मैनुअल और सीवीटी विकल्पों में उपलब्ध है। होंडा सिटी एलिगेंट एडिशन में एलईडी स्ट्रिप फ्रंट फेंडर गार्निशिंग एलिगेंट एडिशन बैज स्लीक स्टेप इल्यूमिनेशन आदि के साथ ट्रंक स्पॉइलर मिलता है।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 03 Oct 2023 04:34 PM (IST)
Hero Image
Honda City और Amaze को स्पेशल एडीशन में पेश किया गया है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री बढ़ाने की अपनी रणनीति के तहत मंगलवार को City Elegant Edition और Amaze Elite Edition लॉन्च करने की घोषणा की है।

आपको बता दें कि होंडा सिटी एलिगेंट संस्करण की कीमत 12,57,400 रुपये और 13,82,400 (एक्स-शोरूम) के बीच है, जबकि अमेज एलीट संस्करण की कीमत 903,900 रुपये और ₹985,900 (एक्स-शोरूम) के बीच है। आइए, इन दोनों के बारे में जान लेते हैं।

City Elegant Edition और Amaze Elite Edition में क्या नया?

Honda City Elegant Edition और Amaze Elite Edition कई कॉस्मेटिक अपडेट और फीचर्स के साथ आते हैं, लेकिन यांत्रिक रूप से इन्हे स्डैंडर्ड मॉडल के समान ही रखा गया है। होंडा सिटी एलिगेंट एडिशन वी ट्रिम पर आधारित है और मैनुअल और सीवीटी विकल्पों में उपलब्ध है। दूसरी ओर, होंडा अमेज एलीट एडिशन टॉप-एंड वीएक्स ट्रिम पर आधारित है और मैनुअल और सीवीटी दोनों विकल्पों में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- अपडेटेड Maruti Suzuki eVX को Tokyo Mobility Show में किया जाएगा पेश, कंपनी ने किया अनवील

दोनों विशेष संस्करण सेडान सिटी और अमेज के नियमित संस्करणों के लिए उपलब्ध सभी रंग विकल्पों में उपलब्ध हैं। सिटी और अमेज सेडान के फेस्टिव एडिशन को देश भर में कंपनी के डीलरशिप नेटवर्क के अलावा, ऑटोमेकर के ऑनलाइन बिक्री प्लेटफॉर्म 'होंडा फ्रॉम होम' पर खरीदा जा सकता है।

स्पेशल एडीशन के नए फीचर्स 

होंडा सिटी एलिगेंट एडिशन में एलईडी स्ट्रिप, फ्रंट फेंडर गार्निशिंग, 'एलिगेंट एडिशन' बैज, स्लीक स्टेप इल्यूमिनेशन आदि के साथ ट्रंक स्पॉइलर मिलता है। केबिन के अंदर, इसमें एक वायरलेस फोन चार्जर, विशेष सीट कवर और एक लेगरूम लैंप है।

होंडा अमेज एलीट एडिशन एलईडी के साथ ट्रंक स्पॉइलर, फ्रंट फेंडर गार्निशिंग, ओआरवीएम पर एंटी-फॉग फिल्म और 'एलिट एडिशन' बैज के साथ आता है। ये होंडा कनेक्ट ऐप के माध्यम से प्रदर्शित जानकारी के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट, विशेष सीट कवर, विशेष प्रतीक के साथ स्टेप लाइट और एक टायर इनफ्लेटर जैसी सुविधाओं के साथ आता है।

होंडा ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह भी कहा है कि सिटी और अमेज सेडान के अन्य वेरिएंट 'द ग्रेट होंडा फेस्ट' के तहत पूरे भारत में विभिन्न विशेष उत्सव ऑफर के साथ उपलब्ध हैं, जो 31 अक्टूबर, 2023 तक उपलब्ध है।