Move to Jagran APP

2019 Civic, Elantra और Corolla Altis में कौन है सबसे बेहतर डीजल कार

Honda Civic 2019 का भारतीय बाजार में Hyundai Elantra और Toyota Corolla Altis से मुकाबला है

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 01 Apr 2019 08:14 AM (IST)
2019 Civic, Elantra और Corolla Altis में कौन है सबसे बेहतर डीजल कार
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। 2019 Honda Civic हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में लॉन्च किया है। Honda की दसवीं जेनरेशन 2019 Civic का पेट्रोल इंजन तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। वहीं, Honda Civic का डीजल इंजन दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Elantra और Toyota Corolla Altis से है। डालते हैं इन कारों के डीजल वेरिएंट के परफॉर्मेंस पर एक नजर,

परफॉर्मेंस

  • 2019 Honda Civic का 1.6-लीटर डीजल इंजन 4,000 आरपीएम पर 120 PS की मैक्सिमम पावर और 2,000 आरपीएम पर 300 Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है।
  • Hyundai Elantra का 1.6-लीटर EarthDreams इंजन 126 bhp का पावर और 265 Nm का टार्क जेनरेट करता है।
  • Toyota Corolla का 1.4-लीटर डीजल इंजन 87 bhp का पावर और 205 Nm का टार्क जेनरेट करता है।

गियरबॉक्स

  • 2019 Honda Civic का 1.6-लीटर डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
  • Hyundai Elantra के डीजल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।
  • Toyota Corolla Altis के डीजल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।

डायमेंशन

  • 2019 Honda Civic की लंबाई 4656 मिलीमीटर, चौड़ाई 1799 मिलीमीटर और ऊंचाई 1433 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2700 मिलीमीटर है।
  • Hyundai Elantra की लंबाई 4570 मिलीमीटर, चौड़ाई 1800 मिलीमीटर और ऊंचाई 1465 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2700 मिलीमीटर है।
  • Toyota Corolla Altis की लंबाई 4620 मिलीमीटर, चौड़ाई 1775 मिलीमीटर और ऊंचाई 1475 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2700 मिलीमीटर है।

कीमत

  • Honda Civic के डीजल इंजन की बात करें, तो इसके बेस वेरिएंट (VX MT) की कीमत 20,49,900 रुपये है। वहीं, इसके टॉप-एंड वेरिएंट (ZX MT) की कीमत 20,99,900 रुपये है।
  • Hyundai Elantra के बेस डीजल वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 15.12 लाख रुपये है, जो 20.04 लाख रुपये तक जाती है।
  • Toyota Corolla Altis के बेस डीजल वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 17.71 लाख रुपये है, जो 19.36 लाख रुपये तक जाती है।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम