Move to Jagran APP

Honda CR-V से Jazz तक इन गाड़ियों पर मिल रहा है Rs 2 लाख तक का डिस्काउंट

Honda Amaze Brio BR-V City CR-V Jazz और WR-V समेत इन कारों पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Tue, 21 May 2019 09:39 AM (IST)
Hero Image
Honda CR-V से Jazz तक इन गाड़ियों पर मिल रहा है Rs 2 लाख तक का डिस्काउंट
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। अप्रैल महीने में यात्री वाहनों की बिक्री काफी निराशाजनक रही है। ऐसे में कुछ कार कंपनियों के डीलरशिप तरह तरह के लुभावने ऑफर्स दे रहे हैं ताकि कारों की बिक्री में उछाल आ सके। Honda के डीलरशिप्स भी देश में अपनी चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट्स और बेनेफिट्स दे रहे हैं ताकि मई महीने में उनकी बिक्री अच्छी हो सके। कंपनी Amaze, Brio, BR-V, City, CR-V, Jazz और WR-V पर काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही है।

Honda CR-V

डिस्काउंट - 2 लाख रुपये तक

Honda CR-V में 154hp वाला 2.0 लीटर फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा इसमें 120hp वाला 1.6 लीटर फोर-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड यूनिट भी दी गई है जो 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। डीजल CR-V में 2WD और AWD दोनों दिया गया है। पेट्रोल वेरिएंट में सिर्फ फ्रंट-व्हील-ड्राइव दिया गया है। Honda डीलरशिप्स पर इसके AWD वेरिएंट पर 2 लाख रुपये तक का और 2WD पेट्रोल वेरिएंट और डीजल वेरिएंट पर 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Honda BR-V

डिस्काउंट - 1.10 लाख रुपये तक

Honda BR-V का भारत में मुकाबला दूसरी जनरेशन मारुति अर्टिगा और महिंद्रा मराजो से है। इसमें 100hp वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन और एक 119hp वाला 1.5 लीटर पेट्रोल यूनिट दी गई है। डीजल वेरिएंट में सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है। वहीं, पेट्रोल में मैनुअल और CVT दोनों विकल्प हैं। होंडा डीलरशिप्स पर इस कार पर 1.10 लाख रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है।

Honda City

डिस्काउंट - 57,000 रुपये तक

चौथी-जनरेशन Honda City की कीमत 9.72 लाख रुपये से 14.07 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) तक है। इसमें 119hp वाला 1.5 लीटर पेट्रोल और 100hp वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाता है। City का मुकाबला मारुति सियाज, हुंडई वर्ना और टोयोटा यारिस से है। होंडा डीलरशिप्स इस गाड़ी को खरीदने पर 57,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।

Honda Jazz और WR-V

डिस्काउंट - 45,000 रुपये तक

इन दोनों कारों में 90hp वाला 1.2 लीटर पेट्रोल और 100hp वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। होंडा डीलरशिप्स इन दोनों कारों की खरीद पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।

Honda Amaze

डिस्काउंट - 37,000 रुपये तक

दूसरी जनरेशन Amaze को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था और इस कॉम्पैक्ट सेडान का मुकाबला Maruti Suzuki Dzire, Hyundai Xcent और Ford Aspire से है। Amaze में 1.2 लीटर पेट्रोल और एक 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। गियरबॉक्स की बात करें तो दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल और एक CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं। होंडा डीलरशिप्स Amaze पर 37,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।

नोट: यह डिस्काउंट शहर से शहर भिन्न है। कृपया सटीक डिस्काउंट के लिए अपने नजदीकी स्थानीय डीलर से संपर्क करें। हो सकता है वहां आपको इससे ज्यादा या कम डिस्काउंट का पता चले।

यह भी पढ़ें:

Hyundai Venue की कीमतें हुई लीक, कल होगी लॉन्च

2020 Kawasaki Ninja ZX-10R भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs 13.99 लाख

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप