Honda Electric Scooter: भारतीय बाजार में जल्द ही कदम रखने वाला है होंडा का ये शानदार स्कूटर, जानें क्या कुछ होगा खास
Honda Electric Scooter होंडा ने बैटरी -स्वैपिंग नेटवर्क स्थापित करने के लिए अपनी सहायक कंपनी होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) से हाथ मिलाया है।लीक हुई जानकारी के मुताबिक इस स्कूटर का लुक मैक्सी-स्कूटर के सामान्य ही हो सकता है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 17 Sep 2022 05:54 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक का चलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी को देखते होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडियन मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने वाली है। इतना ही नहीं ये स्कूटर देश में सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटर एक्टिवा से काफी कम कीमत में आ सकता है। इसके साथ ही कंपनी का लक्ष्य इस दशक के अंत तक एक मिलियन ईवी बेचने का है। वही इस वाले मॉडल पर अभी काम लगातार चल ही रहा है। आपको बता दें ईवी का बाजार 2030 तक लगभग 30 लाख यूनिट तक पहुंच जाएगा इसके साथ ही होंडा आने वाले समय में और नए मॉडल लाने के इरादे में भी है।
भारतीय बाजार में 30 सितंबर को कदम रखेगी Mercedes-Benz EQS 580, जानें फीचर्सwww.jagran.com/automobile/latest-news-mercedes-benz-eqs-580-to-enter-indian-market-on-september30-23076996.html
Tata Motors का लक्ष्य साल के अंत तक करेगी 50,000 हजार से अधिक ईवी की सेल, जानें डिटेल्स
www.jagran.com/automobile/latest-news-tata-motors-aims-to-sell-more-than-50-thousand-evs-by-the-end-of-the-year-see-all-details-here-23076841.html
कंपनी बैटरी -स्वैपिंग नेटवर्क स्थापित करेगी
कंपनी स्वाइपेबल बैटरी का समाधान भी तेजी से करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी अपने ब्रांड को काफी तेजी से बढ़ाने के लिए कई श्रृंखला भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहा है। अपने घरेलू ब्रिकी पर भी ध्यान दे रही है। इस स्कूटर की अधिकतम स्पीड 60 किमी प्रति घंटे की होगी। लेकिन इसकी कीमत आईसी-इंजन वाले एक्टिवा से कम कीमत की रहेगी।