मेड इन इंडिया Honda Elevate इस विदेशी मार्केट में मचाएगी धूम, 15.92 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च
साउथ अफ्रीका में लॉन्च हुई Honda Elevate में बाहरी तौर पर डिजाइन के मामले में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है। वहीं स्पेक्स के मामले में भी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसे 15 लाख 92 हजार रुपये की कीमत में Comfort और Elegance वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। होंडा एलिवेट एसयूवी साउथ अफ्रीका में लॉन्च हुई है। यहां लॉन्च की गई गाड़ी को 15.92 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। गाड़ी दो वेरिएंट Comfort और Elegance में उतारी गई है। खास बात है कि ये गाड़ी पूरी तरह से मेड इन इंडिया है। आइए जानते हैं वैश्विक स्तर पर उतारे गए इस वेरिएंट में क्या अलग देखने को मिला है।
क्या है Honda Elevate में खास?
न्यूली लॉन्च्ड गाड़ी में बाहरी तौर पर डिजाइन के मामले में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है। वहीं स्पेक्स के मामले में भी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। एसयूवी एलईडी हेडलाइट सेटअप, एलईडी डीआरएल, एल-शेप टेललैंप दिया गया है। इसमें वही बड़ा बोनट दिया गया है जिस पर क्रोम फिनिश ब्रांड के लोगो के साथ पियानो ब्लैक ग्रिल्स हैं।
इंटीरियर और सेफ्टी
इंटीरियर की बात करें तो 10.25 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है जो वायरलेस कार कनेक्ट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एपल कार प्ले भी मिलता है।
इसमें मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा दी गई है। इसमें ADAS, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, ऑटोमैटिक हाई-बीम असिस्ट और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग मिलती हैं।
Honda Elevate का इंजन
Honda Elevate में 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड i-VTEC पेट्रोल इंजन प्रदान किया है। जो 119 बीएचपी की शक्ति और 145 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। यह 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।
ये भी पढ़ें- Royal Enfield Himalayan 450 ग्राहकों को जमकर आ रही पसंद, लॉन्च के बाद कंपनी ने बेची इतनी यूनिट्स