क्रेटा, सेल्टोस और ग्रैंड विटारा से कितनी सस्ती है Honda Elevate? प्राइस कंपैरिजन से समझें
Honda Elevate vs Competition अगर आप होंडा एलिवेट की कीमतों की तुलना उसके करीबी राइवल्स हुंडई क्रेटा ग्रैंड विटारा किआ सेल्टॉस से करेंगे तो आपकी कन्फ्यूज दूर हो जाएगी की आपके लिए कीमत के लिहाज से कौन सी गाड़ी बजट फ्रैंडली है। इस खबर में हम होंडा एलिवेट के प्राइस कंपैरिजन उसके करीबी राइवल्स से करने जा रहे हैं। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 04 Sep 2023 03:57 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda ने आज 10 लाख 99 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर Honda Elevate को लॉन्च किया है। एलिवेट का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, एमजी एस्टर, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक और आगामी सिट्रोएन सी3 जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी। इस ऑर्टिकल में हम होंडा एलिवेट का Creta, Seltos, Grand Vitara से प्राइस कंपैरिजन करने जा रहे हैं।
Honda Elevate फीचर्स
होंडा एलिवेट में एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर्स मिलते हैं। एलिवेट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, साथ ही 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। एलिवेट को केवल सिंगल-पेन सनरूफ मिलता है, और जबकि इसके अन्य राइवल्स में से दो - स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन ताइगुन में भी सिंगल पेन सनरूफ मिलता है। अन्य सभी को पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। सनरूफ के बिना एकमात्र मिड साइज एसयूवी Citroen C3 Aircross है।
Honda Elevate Vs Creta Vs Seltos Vs Grand Vitara – Price Comparison
Honda Elevate SV- 10,99,900Honda Elevate V- 12,10,900 CVT 13,20,900Honda Elevate VX - 13,49,900 CVT 14,59,900
Honda Elevate ZX- 14,89,900 CVT 15,99,900