Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Honda Elevate vs Kia Seltos: इंजन, डायमेंशन और स्पेसिफिकेशन के मामले में आपके लिए कौन बेहतर? यहां जानिए

Honda Elevate vs Kia Seltos डायमेंशन की बात करें तो होंडा एलिवेट एसयूवी की लंबाई 4312 मिमी चौड़ाई 1790 मिमी और ऊंचाई 1650 मिमी है। दूसरी ओर किआ सेल्टोस एसयूवी की लंबाई 4315 मिमी चौड़ाई 1800 मिमी और ऊंचाई 1645 मिमी है। इस एसयूवी में 2610 मिमी का व्हीलबेस और 190 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है। आइए दोनों के बारे में जान लेते हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 27 Sep 2023 10:00 PM (IST)
Hero Image
Honda Elevate और Kia Seltos में फीचर्स से लेकर डायमेंशन तक कई अंतर हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda Cars India ने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी Honda Elevate को घरेलू बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे काफी मस्कुलर और बॉक्सी डिजाइअन के साथ पेश किया है।

आपको बता दें कि होंडा एलिवेट भी उन पांच एसयूवी में से एक है जिसे कार निर्माता ने 2030 तक भारत में लॉन्च करने की योजना बनाई थी। भारतीय बाजार में ये Kia Seltos को टक्कर दे रही है। आइए, जान लेते हैं कि स्पेसिफिकेशन के मामले में इन दोनों में कौन बेहतर है।

Honda Elevate और Kia Seltos के डायमेंशन

डायमेंशन की बात करें तो होंडा एलिवेट एसयूवी की लंबाई 4,312 मिमी, चौड़ाई 1,790 मिमी और ऊंचाई 1,650 मिमी है। इसमें 2,650 मिमी का व्हीलबेस और 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस भी है। होंडा एलिवेट 458-लीटर बूट स्पेस के साथ आता है।

दूसरी ओर, किआ सेल्टोस एसयूवी की लंबाई 4,315 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,645 मिमी है। इस एसयूवी में 2,610 मिमी का व्हीलबेस और 190 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है। किआ सेल्टोस में 433 लीटर का बूट स्पेस है।

इसका मतलब है कि किआ सेल्टोस होंडा एलिवेट की तुलना में थोड़ी लंबी और चौड़ी है, जबकि होंडा एलीवेट सेल्टॉस की तुलना में ऊंची है। साथ ही, होंडा एलिवेट का व्हीलबेस लंबा है, पीछे बेहतर जगह है और ग्राउंड क्लीयरेंस भी ज्यादा है।

यह भी पढ़ें- Kia Carens की कीमतों में 1 अक्टूबर से हो सकती है बढ़ोतरी, जानिए जेब पर कितना पड़ेगा असर

Honda Elevate और Kia Seltos का इंजन

होंडा एलिवेट एसयूवी को सिंगल पावरट्रेन विकल्प के साथ पेश किया गया है। इसमें 1.5-लीटर DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक CVT विकल्प मिलता है। ये इंजन 121 एचपी की अधिकतम पावर और 145 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करने के लिए अच्छा है। ये पेट्रोल इंजन वही है, जो होंडा सिटी मिडसाइज सेडान के हुड के नीचे काम करता है।

किआ सेल्टोस 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध है। ये इंजन 115 एचपी की अधिकतम पावर और 144 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करने के लिए अच्छा है। इस एसयूवी के ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक सीवीटी शामिल है।